Airtel 49 Plan: 49 रुपये में अब मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, खुशी से उछल पड़े यूजर्स!… – भारत संपर्क

0
Airtel 49 Plan: 49 रुपये में अब मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, खुशी से उछल पड़े यूजर्स!… – भारत संपर्क
Airtel 49 Plan: 49 रुपये में अब मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, खुशी से उछल पड़े यूजर्स!

Airtel Data Plans: सस्ते में मिलेंगे शानदार बेनिफिट्सImage Credit source: Freepik

Airtel Prepaid यूजर्स के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है, कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 49 रुपये वाले Data Pack में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस प्लान के साथ अब एयरटेल यूजर्स को पहले की तुलना ज्यादा डेटा दिया जाएगा. कंपनी समय-समय पर ज्यादा से ज्यादा नए यूजर्स को एयरटेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्लान्स में बदलाव करती रहती है.

Airtel 49 Plan में पहले क्या मिलता था और अब आपको क्या मिलेगा? इसके अलावा 100 रुपये से कम में कंपनी के पास 49 रुपये के अलावा और कौन सा ऐसा प्लान है जो अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है? आइए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.

Airtel 49 Plan Details

ये भी पढ़ें

49 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ पहले तो यूजर्स को कंपनी की तरफ से केवल 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा ही ऑफर किया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब 49 रुपये खर्च करने पर आप लोगों को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. नए बेनिफिट्स के साथ 49 रुपये वाला ये अर्फोडेबल डेटा प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

Airtel 49 Plan Validity

49 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ आप लोगों को 1 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि, ये प्लान 20 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ आता है, इसका मतलब डेटा तो अनलिमिटेड है लेकिन 20 जीबी डेटा यूज करने के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps कर दी जाएगी. इस हिसाब से देखा जाए तो प्रति जीबी का खर्च केवल 2 रुपये 45 पैसा आएगा.

Airtel 49 Plan

(फोटो क्रेडिट – एयरटेल डॉट इन)

एक और अनलिमिटेड प्लान भी

49 रुपये के अलावा 100 रुपये से कम में एयरटेल के पास एक और ऐसा डेटा प्लान है जो यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है और इस प्लान की कीमत 99 रुपये. Airtel 99 Plan के साथ आप लोगों को एक के बजाय दो दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी, 49 रुपये की तरह ही ये प्लान भी 20 जीबी की एफयूपी लिमिट के साथ आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी का चुनाव सम्पन्न,बालोद…- भारत संपर्क| शासन तिहार 2025 : प्रथम चरण के अंतिम दिन कलेक्टर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष खैरबनाकला पहुंचकर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क