Airtel 5G: करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को बड़ी राहत, सस्ता हो गया ये 5जी प्लान – भारत संपर्क

0
Airtel 5G: करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को बड़ी राहत, सस्ता हो गया ये 5जी प्लान – भारत संपर्क
Airtel 5G: करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को बड़ी राहत, सस्ता हो गया ये 5जी प्लान

Airtel 5g PlanImage Credit source: Freepik/File Photo

एयरटेल ने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को राहत देते हुए अपने सबसे सस्ते 5G प्लान की कीमत कम कर दी है. पहले कंपनी का अनलिमिटेड 5जी डेटा वाला प्लान 379 रुपए में रिचार्ज के लिए उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी 349 रुपए वाले प्लान के साथ भी 5जी बेनिफिट ऑफर कर रही है. इसका मतलब ये हुआ है कि एयरटेल के सबसे सस्ते 5जी प्लान की कीमत 30 रुपए कम कम कर दी गई है.

Airtel 349 Plan Details

349 रुपए वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड 5जी कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है. 349 रुपए वाला प्लान आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा, पहले 349 रुपए वाले प्लान में कंपनी प्रीपेड यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रही थी.

इसका मतलब ये हुआ कि न केवल कीमत कम हुई है बल्कि डेटा को भी बढ़ाया गया है. एडिशनल बेनिफिट्स की बात कें तो 349 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी प्रतिमाह 1 बार फ्री हेलोट्यून, एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप का फ्री कंटेंट और स्पैम अलर्ट का फायदा दे रही है.

Airtel 349 Plan Details

(फोटो- एयरटेल)

Vi और Jio का सबसे सस्ता 5G प्लान

वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता 5जी प्लान आपको 379 रुपए का मिलेगा, ये प्लान भी प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा ऑफर करता है. इस प्लान के साथ कुछ अतिरिक्त फायदे भी दिए जाते हैं जैसे कि रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक ये प्लान अनलिमिटेड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर का बेनिफिट देता है.

वहीं, अगर रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी का सबसे सस्ता 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी 349 रुपए का है. ये प्लान हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा देता है, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार, फ्री 50 जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज और जियो टीवी का बेनिफिट दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क