एयरटेल 161 रुपये के खर्च में दे रहा 30 दिन की वैलिडिटी और 12GB डेटा का बेनिफिट – भारत संपर्क
![एयरटेल 161 रुपये के खर्च में दे रहा 30 दिन की वैलिडिटी और 12GB डेटा का बेनिफिट – भारत संपर्क एयरटेल 161 रुपये के खर्च में दे रहा 30 दिन की वैलिडिटी और 12GB डेटा का बेनिफिट – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/एयरटेल-161-रुपये-के-खर्च-में-दे-रहा-30-दिन-1024x576.jpeg?v=1738974906)
![एयरटेल 161 रुपये के खर्च में दे रहा 30 दिन की वैलिडिटी और 12GB डेटा का बेनिफिट एयरटेल 161 रुपये के खर्च में दे रहा 30 दिन की वैलिडिटी और 12GB डेटा का बेनिफिट](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/01/airtel-449-postpaid-plan.jpeg?w=1280)
Airtel OffersImage Credit source: Freepik/File Photo
अगर आप सस्ते में ज्यादा दिन चलने वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये प्लान आपके लिए है. एयरटेल के इन प्लान में आपको केवल डेटा और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है. एयरटेल आपको 161 रुपये के खर्च में 30 दिन की वैलेडिटी ऑफर कर रही है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट मिल रहा है. एयरटेल आपको ऐसे और भी प्लान ऑफर करता है जिनमें एक से बढ़कर एक बेनिफिट मिल रहे हैं. इसके अलावा आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं.
161 रुपये वाले प्लान मिल रहा ये सब
अगर आप एयरटेल का ये प्लान लेते हैं तो आपको 30 दिन तक कोई परेशानी नहीं आएगी. बिना किसी रुकावट के आप डेटा का फायदा उठा सकेंगे. 30 दिन में आप 12 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर आप एयरटेल के इसी प्राइस रेंज वाले बाकी प्लान की तरफ देखेंगे तो आपको इससे ज्यादा डेटा का फायदा भी मिल सकता है.
181 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलेडिटी के साथ 15 जीबी डेटा मुफ्त मिल रहा है. आप इस डेटा के इस्तेमाल से ऑनलाइन मूवी, वेब सीरीज और गेम्स खेल सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस प्लान में आपको Airtel Xstream Play premium का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसमें आपको 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिल रहा है. जिसमें सोनी लिव और पंजाबी फिल्मों वाला चौपाल ऐप शामिल है.
ये भी पढ़ें
199 के प्लान में मिलेगा कॉलिंग और डेटा ऑप्शन
एयरटेल के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दोनों का फायदा मिल रहा है. 199 रुपये के खर्च में आप हर दिन 2 जीबी डेटा यूज कर सकते हैं. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इस प्लान में भी आपको Airtel Xstream Play premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
इसके अलावा आप कोई भी दूसरा प्लान देख सकते हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से कोई भी प्लान सलेक्ट कर सकते हैं.