Jio को पटखनी देने का Airtel ने बनाया ये धांसू प्लान, ब्रॉडबैंड कनेक्शन होगा जंग… – भारत संपर्क

0
Jio को पटखनी देने का Airtel ने बनाया ये धांसू प्लान, ब्रॉडबैंड कनेक्शन होगा जंग… – भारत संपर्क

देश में रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी बनने के लिए लगातार प्रतिस्पर्धा चलती रहती है. हालांकि अभी सब्सक्राइबर बेस के हिसाब से जियो ही सबसे ऊपर है. ऐसे में रिलायंस ने जियो को पटखनी देने का एक नया प्लान बनाया है. इस बार जंग का मैदान मोबाइल सब्सक्राइबर नहीं, बल्कि ब्रॉडबैंड कनेक्शन बनने जा रहा है.

ब्रॉडबैंड कनेक्शन के सेगमेंट में एयरटेल लगातार रिलायंस से पिछड़ती जा रही है. इस सेगमेंट में सबसे बड़ा मार्केट शेयर रिलायंस जियो का है, जबकि एयरटेल के कनेक्शंस करीब उससे आधे ही हैं. इसलिए एयरटेल ने एक तगड़ा प्लान बनाया है. कंपनी अब अपने फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) और फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सर्विस कनेक्शंस को तेजी से बढ़ाएगी.

9 करोड़ कनेक्शन का टारगेट

एयरटेल का कहना है कि वह मीडियम टर्म में अपने फिक्स ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या 9 करोड़ तक पहुंचाएगी. इससे उसका रेवेन्यू भी बढ़ेगा. हाल में कंपनी के 5G बेस्ड फिक्स्ड वायरलैस एक्सेस में बढ़ोतरी देखी गई है.

ये भी पढ़ें

कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल का कहना है कि एयरटेल के 5G बेस्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन बढ़ रहे हैं. अब कंपनी देश के 2,000 शहरों में अपनी सर्विस दे र ही है. अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कंपनी ने 19 लाख नए एफटीटीएच कनेक्शन भी जोड़े हैं. एफडब्ल्यूए सेगमेंट में तो कंपनी ने अपनी राइवल रिलायंस जियो की बराबरी कर ली है. कंपनी ने पूर्वोत्तर और ओडिशा जैसे सर्किल में तेजी से वृद्धि की है.

ईटी की खबर के मुताबिक एयरटेल का फोकस फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस अभी 4.5 करोड़ का है. कंपनी इसे दोगुना करके 9 करोड़ तक करना चाहती है.

एयरटेल के होम ब्रॉडबैंड बिजनेस का रिवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19% बढ़ा है. जबकि इससे पिछली जुलाई-सितंबर तिमाही में इसमें 17% की ग्रोथ देखी गई थी. इसी तरह इस सेगमेंट में कंपनी का सब्सक्राइबर बेस तीसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि दूसरी तिमाही में ये 2 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिकने वाली है ये IPL टीम, 41000 करोड़ की इस कंपनी ने बनाया मन, खरीद सकती है… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …| कहां हैं पाकिस्तान में जन्मीं वो सिंगर जो बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनकर छा गईं, 55… – भारत संपर्क| Shab-E-Barat Traffic Diversion: शब-ए-बारात पर लखनऊ में रहेगा ट्रैफिक डायवर्… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में ‘वित्तीय प्रबंधन’ विषय पर ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित, ये…