Airtel Perplexity Pro Offer: करोड़ों यूजर्स को मिलेगा 17000 रुपए का फ्री… – भारत संपर्क


Airtel Free Perplexity ProImage Credit source: एयरटेल
एयरटेल ने Perplexity के साथ हाथ मिलाया है जिससे आप लोगों को एक या दो नहीं बल्कि 17 हजार रुपए का फ्री बेनिफिट मिलेगा. इस पार्टनरशिप से करोड़ों एयरटेल यूजर्स को फायदा होगा क्योंकि कंपनी एक साल के लिए फ्री Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगी. इस ऑफर का बेनिफिट एयरटेल के सभी 360 मिलियन (लगभग 36 करोड़) से भी ज्यादा प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मिलेगा. ऐसा पहली बार है जब पेरप्लेक्सिटी ने भारत में किसी टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ साझेदारी की है.
Perplexity Pro बेनिफिट्स
एयरटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि ये ऑफर सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. पेरप्लेक्सिटी प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड सर्च, GPT 4.1 और Claude जैसे एडवांस एआई मॉडल का फ्री एक्सेस देती है. इसके अलावा आपको विश्लेषण के लिए फाइल अपलोड करने, इमेज जनरेशन के लिए टूल और Perplexity Labs का भी एक्सेस दिया जाएगा.
Airtel यूजर्स ऐसे करें क्लेम
एयरटेल यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट के लिए सबसे पहले तो फोन में थैंक्स ऐप डाउनलोड करना होगा, अगर आपके पास पहले से ये ऐप है तो आप जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे बैनर पॉप-अप होगा. इन बैनर पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जहां जाकर आप इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं. अगर आपको बैनर नहीं दिखा तो आप ऐप ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड पर तीन डॉट पर टैप करें और फिर रिवॉर्ड सेक्शन में जाएं, यहां आपको बैनर पर Claim Now ऑफर दिखेगा. आप बैनर पर दिख रहे क्लेम नाउ पर टैप कर, स्क्रीन पर दिख रहे स्टेप्स को फॉलो कर फ्री सब्सक्रिप्शन को क्लेम कर सकते हैं.
Perplexity Pro Price
पेरप्लेक्सिटी भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए प्रतिमाह 20 डॉलर (लगभग 1731 रुपए) के लिए का शुल्क लेती है, वहीं इसके प्रो प्लान की सालाना कीमत लगभग 17 हजार रुपए है. एयरटेल ने बताया कि सब्सक्रिप्शन खुद से रिन्यू नहीं होगा और इस ऑफर का फायदा आपको केवल तभी मिलेगा जब आप 12 महीने तक एयरटेल के एक्टिव ग्राहक बने रहेंगे. एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, कि इस पार्टनरशिप से करोड़ों यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पावरफुल और रियल टाइम नॉलेज टूल का बेनिफिट मिलेगा.
Google ने भी शुरू किया था फ्री ऑफर
दिलचस्प बात तो यह है कि कुछ समय पहले गूगल ने भी भारत में कॉलेज स्टूडेंट्स को 1 साल का प्रीमियम एआई टूल का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया था जिसमें छात्रों को Gemini 2.5 Pro, एआई वीडियो जेनरेटर Veo 3, जेमिनी डीप रिसर्च फीचर का फायदा दिया जा रहा है.