सकरी गली में रातों-रात लगा एयरटेल टावर, मोहल्लेवासियों में…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जूना बिलासपुर के सिदारा मोहल्ले में एक सकरी गली के मकान पर बिना मोहल्लेवासियों की सहमति के रातों-रात एयरटेल का भारी-भरकम टावर खड़ा कर दिया गया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसे जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बताते हुए टावर को हटाने की मांग की है।

मोहल्लेवासियों के अनुसार, प्रेम समनानी नामक व्यक्ति के मकान का कोई सीधा रास्ता नहीं था, इसलिए मोहल्ले के लोगों ने मानवता के नाते उसे आवागमन की सुविधा दी। लेकिन प्रेम समनानी ने गली के संकरेपन और सुरक्षा चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए अपने मकान की छत पर टावर लगवा दिया। जब स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसने टावर हटवाने का खर्च मोहल्लेवासियों पर डालने की बात कह दी।
आक्रोशित नागरिकों ने वार्ड पार्षद आशीष गुप्ता के साथ सिटी कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इसे नगर निगम और एसडीएम के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए उन्हें वहां आवेदन देने की सलाह दी। इसके बाद मोहल्लेवासियों ने पार्षद के साथ निगम आयुक्त और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टावर को तत्काल हटाने की मांग की।

मोहल्लेवासियों ने सकरी गली में इस भारी टावर से जनस्वास्थ्य और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए प्रशासन से जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Post Views: 8