एयरटेल का wifi यूजर्स को बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेगी इस ओटोटी की सर्विस – भारत संपर्क

0
एयरटेल का wifi यूजर्स को बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेगी इस ओटोटी की सर्विस – भारत संपर्क
एयरटेल का wifi यूजर्स को बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेगी इस ओटोटी की सर्विस

जी5 और भारती एयरटेल

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए जी5 के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत अब एयरटेल के WiFi ग्राहकों को जी5 का कंटेंट देखने को मिलेगा. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी, जिन्होंने एयरटेल के 699 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान सब्सक्राइब किया है.

दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप के बाद से अब एयरटेल के यूजर्स Zee5 के कंटेंट को बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए. फ्री में एक्सेस कर पाएंगे. इसमें यूजर्स के कंटेंट में ओरिजिनल शो, फिल्में और OTT सीरीज शामिल होंगी. इस पार्टनरशिप के तहत एयरटेल WiFi ग्राहक अब 1.5 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट देख सकेंगे.

कंटेंट पोर्टफोलियो होगा बेहतर

एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमित त्रिपाठी ने कहा कि जी5 की लाइब्रेरी उनके कंटेंट पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाएगी. समृद्ध लाइब्रेरी हमारे कंटेंट पोर्टफोलियो में बहुत गहराई जोड़ती है, जो हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए समग्र अनुभव को बढ़ाती है. हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के एकमात्र एजेंडे के साथ अपने कंटेंट पोर्टफोलियो का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जी5 से एयरटेल WiFi यूजर्स को एक बेहतरीन कंटेंट अनुभव मिलेगा. वहीं, भारती एयरटेल के साथ डील पर जी5 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा कि यह साझेदारी से जी5 का कंटेंट एयरटेल के ग्राहकों को और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट ऑप्शंस देगा. कंटेंट से दर्शकों को विभिन्न शैलियों, भाषाओं और प्रारूपों का एक शानदार अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें

350 से अधिक चैनल्स हैं शामिल

वहीं, एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को शानदार कंटेंट देने के लिए अपनी सुविधाओं को अपग्रेड किया है. एयरटेल की WiFi+TV ऑफरिंग में अब 350 से अधिक HD चैनल्स भी शामिल हैं. एयरटेल Xstream Play के जरिए 23 OTT सर्विसेज का एक्सेस मिलता है, जैसे SonyLiv, ErosNow, SunNxt और AHA. इसके अलावा जी5 के साथ पार्टनरशिप के बाद एयरटेल WiFi ग्राहकों को Amazon Prime, Netflix और Hotstar जैसी सेवाएं भी मिलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क