साउथ की वो फिल्म, जिसने छापे बजट से 15 गुना ज्यादा पैसे, अजय देवगन भी हो गए… – भारत संपर्क

मोहनलाल के 2 साल बाद अजय देवगन ‘दृश्यम’ के नाम से हिंदी में इस फिल्म का रीमेक लेकर आए, जिसे निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया. अजय के साथ श्रिया सरन, तबू, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर जैसे सितारे फिल्म में नजर आए.