अजय देवगन ने 15 दिनों का काम 4 दिन में किया खत्म, खुद को तारीफ करने से नहीं रोक… – भारत संपर्क

0
अजय देवगन ने 15 दिनों का काम 4 दिन में किया खत्म, खुद को तारीफ करने से नहीं रोक… – भारत संपर्क
अजय देवगन ने 15 दिनों का काम 4 दिन में किया खत्म, खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए अरशद वारसी

अजय देवगन और अरशद वारसी

अजय देवगन सालभर अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बिजी रहते हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में हमेशा 3 से 4 फिल्में रहती हैं, जिनपर वो लगातार काम भी कर रहे होते हैं. एक तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म रेड 2 का ऑफिशियल टीजर आया है. वहीं वो अपनी कई फिल्मों की शूटिंग को निपटाने में बिजी चल रहे हैं. अजय बेहतरीन एक्टर हैं, ये तो सभी जानते हैं. लेकिन बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी वो कमाल के हैं. हाल ही में एक्टर अरशद वारसी ने उनकी तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया.

अरशद वारसी और अजय देवगन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की गोलमाल फ्रेंचाइजी काफी मशहूर है. हाल ही में अरशद ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए उनके लिए एक पोस्ट किया. पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी और अजय की एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अरशद ने बताया कि अजय कैसे मुश्किल और खतरनाक स्टंट को भी उन लोगों के साथ कर लेते हैं, जो एक्शन और स्टंट के मामले में कुछ खास अच्छे नहीं होते हैं.

ये भी पढ़ें

अरशद ने की अजय की तारीफ

अरशद ने लिखा, मुझे अजय देवगन के लिए नया सम्मान महसूस किया है. उन्होंने ऐसे एक्टर्स के साथ एक बेहद खतरनाक और मुश्किल एक्शन सीक्वेंस करने के बारे में सोचा और उसे अंजाम दिया, जो एक्शन या स्टंट से बहुत परिचित नहीं हैं. उन्होंने इस बात का भी पूरा ध्यान रखा कि हर कोई सुरक्षित महसूस करे और सुरक्षित रहे. उनकी प्लानिंग इतनी सावधानीपूर्वक और विस्तृत थी कि उन्होंने 15 दिनों का सीक्वेंस 4 दिनों में पूरा कर लिया, वो भी बिना किसी दुर्घटना के.

हालांकि अरशद ने अपने इस पोस्ट में ये मेंशन नहीं किया कि वो किस फिल्म की शूटिंग और सीक्वेंस की बात कर रहे हैं. उन्होंने बस एक मूमेंट के बारे में बात की है. अजय देवगन और अरशद वारसी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अरशद उन सितारों में से एक हैं, जिन्हें कुछ पसंद आता है तो वो तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ashwani Kumar: कौन हैं अश्विनी कुमार जिन्होंने IPL करियर की पहली ही गेंद पर… – भारत संपर्क| क्या रश्मिका मंदाना टाइप कास्ट होने लगीं? बैक टू बैक 4 फिल्मों में बनीं हीरो की… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की…- भारत संपर्क| Studio Ghibli के फाउंडर ने AI जेनरेटेड फोटो पर क्यों उठाए थे सवाल? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में जुड़े रिश्ते और संवरे भविष्य – भारत संपर्क न्यूज़ …