मेलबर्न पहुंचे अजीत अगरकर, रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर हुआ ये बड़ा दावा – भारत संपर्क
अजीत अगरकर पहुंचे मेलबर्न. (Photo: PTI)
क्रिकेट के नजरिए से रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब गुजरे हैं. एक तरफ उनका बल्ला खामोश है. वहीं दूसरी तरफ कप्तानी बिल्कुल बेअसर रही है. मेलबर्न टेस्ट में भी यही देखने को मिला. पहले फील्डिंग करने के दौरान उनसे कप्तानी में कई गलतियां हुईं. फिर उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अपनी बैटिंग पोजिशन में बदलाव किया और ओपनिंग के लिए आए. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और वो 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद से उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. इस बीच चीफ अजीत अगरकर भी मेलबर्न पहुंच गए हैं, जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि वो संन्यास पर बात करने आए हैं.
रोहित के लिए आखिरी सीरीज?
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर मेलबर्न पहुंच गए हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वो रोहित शर्मा से उनके भविष्य को लेकर बात कर सकते हैं. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसी अटकलें हैं कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो सिडनी रोहित के टेस्ट करियर का आखिरी मैच हो सकता है. कुछ ही हफ्तों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, जो वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर रोहित से टेस्ट की जिम्मेदारी हटा कर टूर्नामेंट में खुलकर खेलने के लिए बात कर सकते हैं.
बता दें हाल ही में प्लेइंग XI में जगह नहीं बन पाने के कारण टीम के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने खुद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद जमकर बवाल हुआ था. ऐसा दावा किया गया था कि उन्हें ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया गया था. अब खराब प्रदर्शन के बीच टीम मैनेजमेंट रोहित से भी इसी तरह के फैसले का इंतजार कर रही है. हालांकि, खराब फॉर्म के बावजूद विराट कोहली को लेकर फिलहाल ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये अटकलें कितनी सच साबित होती हैं.
रोहित का खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 4 पारियों में 5.5 की औसत से महज 22 रन बनाए हैं. इस दौरान भारतीय कप्तान ने 3,6,10 और 3 रन की पारी खेली. वहीं टेस्ट की पिछली 14 पारियों में वो 11.07 की औसत से महज 155 रन बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है. रोहित ने इन 14 पारियों 5 बार दहाई के आंकड़े को छुआ, जबकि 9 बार 10 रन के अंदर आउट हो गए. वहीं उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 टेस्ट सीरीज गंवाई थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 2 मुकाबले हार चुके हैं.