आकाश दीप ने विराट के बल्ले से लगा दिए 2 छक्के, कोहली-रोहित और गंभीर को आंखो… – भारत संपर्क

0
आकाश दीप ने विराट के बल्ले से लगा दिए 2 छक्के, कोहली-रोहित और गंभीर को आंखो… – भारत संपर्क

विराट कोहली के बल्ले से आकाश दीप का कमाल (फोटो-जियो सिनेमा स्क्रीनशॉट)
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने कमाल ही कर दिया. बांग्लादेश के 233 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी 285 रनों पर डिक्लेयर की. गजब की बात ये है कि टीम इंडिया ने महज 34.4 ओवर ही खेले. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल से लेकर केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल ने तूफानी बैटिंग की. हालांकि इनकी बैटिंग के अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप की बल्लेबाजी ने भी महफिल लूटी.इस खिलाड़ी ने भी क्रीज पर आते ही पहली तीन गेंदों पर 2 छक्के लगा दिए और गजब की बात ये है कि ये काम उन्होंने विराट कोहली के बल्ले से किया.
आकाश दीप ने इस्तेमाल किया विराट का बल्ला
हाल ही में विराट कोहली ने आकाश दीप को विराट कोहली का बल्ला गिफ्ट में दिया था. कानपुर टेस्ट में आकाश दीप को विराट का बल्ला गिफ्ट में मिला और इस खिलाड़ी ने मानो कमाल ही कर दिया. आकाश दीप ने शाकिब अल हसन की दो गेंदों पर दो लगातार छक्के मारे. आकाश दीप की इस हिटिंग को देख विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो इस सीन को पवेलियन में इंजॉय करते नजर आए. वहीं रोहित शर्मा और गौतम गंभीर बार-बार इन दो शॉट्स के रीप्ले देखते नजर आए.

#RohitSharma and #ViratKohli‘s reaction after #AkashDeep hit #ShakibAlHasan for consecutive sixes. 😂#INDvBAN #2ndTest #Kanpur pic.twitter.com/q98yy74Kdw
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) September 30, 2024

टीम इंडिया ने डाली कानपुर टेस्ट में जान
कानपुर टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच में जान डाल दी है. खेल के तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे लेकिन चौथे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहले बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटा और इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट के अंदाज में बैटिंग की. कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच की तेजी सेट की और यशस्वी जायसवाल ने इसे आगे बढ़ाया. रोहित ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए वहीं जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने 39 रन बनाए. विराट कोहली ने 47 और राहुल ने 68 रनों का योगदान दिया. इन सभी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा.
आप टीम इंडिया का कमाल देखिए इस पारी में रोहित एंड कंपनी ने टेस्ट में सबसे तेज 50, सबसे तेज 100, सबसे तेज 150, सबसे तेज 200 और सबसे तेज 250 रन बनाने का कारनामा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: कार से कूदा युवक, सड़क पर करने लगा हंगामा, बोला- पिता उसकी किडनियां बेच… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर तिलंगा कोहपानी में लगाया गया…- भारत संपर्क| स्नेहा और मेघा गोयल ग्रुप रहा मैं और मेरी कामवाली बाई प्रतियोगिता का विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …| ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के ASI सर्वे की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट कल करेगा… – भारत संपर्क| विश्वसनीयता खो चुकी है BJP, विधानसभा चुनावों में होगी इंडिया गठबंधन की जीत,…