1 साल में 25 हिट फिल्में देने वाला अकेला सुपरस्टार, अक्षय-अजय ने इनकी फिल्मों के… – भारत संपर्क


कौन है ये साउथ सुपरस्टार?
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल आज 21 मई को 65 साल के हो गए हैं. मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को केरल के पथानमथिट्टा जिले के गांव एलान्थूर में हुआ था. मोहनलाल साउथ के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके अलावा उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जो किसी और सुपरस्टार के नाम दर्ज नहीं है. आइए आपको उनके बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
1980 में किया था डेब्यू
मोहनलाल ने सिर्फ 20 साल की उम्र में अपने कदम फिल्मी दुनिया में रख दिए थे. मोहनलाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘मंजिल विरिंजा पूक्कल’ से की थी. हालांकि इसमें वो विलेन के रोल में थे और उनके काम को काफी पसंद किया गया. शुरुआती दौर में उन्होंने ज्यादार विलेन के रोल किए लेकिन जल्द ही बतौर लीड एक्टर खुद को स्थापित कर लिया. इसके बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
एक साल में 34 फिल्में रिलीज, 25 रहीं हिट
मोहनलाल के पिता विश्वनाथन नायर ब्यूरोक्रेट और केरल सरकार में लॉ सेक्रेटरी थे, जबकि उनकी मां संथाकुमारी नायर हाउसवाइफ थीं. मोहनलाल के अभिनय के कद का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वो एक साल में ही 25 हिट फिल्में दे चुके हैं. साल 1986 में उनकी 34 फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थीं, जिनमें से 25 कामयाब रहीं. तब से लेकर अब तक उनका जलवा जारी है. वो अब भी फिल्मी दुनिया में बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं.
अक्षय-अजय ने मोहनलला की फिल्मों के हिंदी रीमके में किया काम
मोहनलाल अपने करियर में करीब 400 फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो मलयालम सिनेमा के सबसे पॉपुलर अभिनेताओं में से एक हैं. मोहनलाल की मलयालम फिल्मों के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे दिग्गज काम करके बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर चुके हैं. अक्षय ने मणिचित्र ताजू (भूल भुलैया), बोइंग बोइंग (गरम मसाला) और वेल्लनाकालुदे लाडू (खट्टा मीठा) के हिंदी रीमेक में काम किया था. जबकि अजय ने उनकी दृश्यम नाम की फिल्म के रीमेक में काम किया जो हिंदी में भी इसी नाम से रिलीज हुई. अक्षय-अजय की ये फिल्में सुपरहिट रहीं.