IPL 2025 में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी देंगे ‘हेराफेरी 3’ पर सबसे बड़ा सरप्राइज,… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी देंगे ‘हेराफेरी 3’ पर सबसे बड़ा सरप्राइज,… – भारत संपर्क
IPL 2025 में अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी देंगे 'हेराफेरी 3' पर सबसे बड़ा सरप्राइज, 2 धांसू अपडेट आ गए

सुनील शेट्टी ने बड़ा अपडेट दे दिया

इस वक्त बॉलीवुड में कई फिल्मों के सीक्वल पर काम हो रहा है. जहां कुछ फिल्में इसी साल रिलीज कर दी जाएंगी. तो कुछ फिल्मों के लिए अगले साल तक का इंतजार करना होगा. इनमें से एक है अक्षय कुमार की पिक्चर- ‘हेरा फेरी 3’. इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन बना रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया गया था. जिसके बाद पता लगा कि राजू, श्याम और बाबूराव भी लौट रहे हैं. इसी बीच पिक्चर को लेकर सुनील शेट्टी ने धांसू अपडेट दे दिया है.

सुनील शेट्टी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन में लगे हैं. यह पिक्चर 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हेरा फेरी 3 का टीजर पूरी तरह से तैयार है. कब आएगा जान लीजिए?

‘हेरा-फेरी 3’ पर दिए 2 धांसू अपडेट

सुनील शेट्टी से ‘हेरा-फेरी 3’ का अपडेट मांगा गया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि, अभी फिल्म का शूट शुरू हुआ है और उन्होंने टीजर की शूटिंग कर ली है. आगे कहा कि IPL के दौरान सबकुछ रिलीज कर दिया जाएगा. सुनील शेट्टी कहते दिखे कि वो काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि सेम टीम के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, शूटिंग में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल का पहला दिन कैसा रहा? इस पर एक्टर ने कहा कि मस्तीभरा रहता है, डेंजरस है. वो कहते हैं कि ”हम तीनों साथ होते हैं, तो साइड वाले लोगों की हालत खराब होती है. प्रियदर्शन सर कहते हैं कि जो करना है शॉट देने के बाद करना”.

इस अपडेट का मतलब यह भी है कि जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया जाएगा. आखिर पिक्चर कब रिलीज होगी, हर कोई यह जानना चाहता है, जो जल्द पता लग जाएगा. क्योंकि मेकर्स टीजर लाने की प्लानिंग तो कर चुके हैं.

कब आया था पहला और दूसरा पार्ट?

फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आया था. जहां पहली बार राजू, श्याम और बाबूराव साथ दिखे थे. हालांकि, साल 2006 में फिर हेरा फेरी आई. उसके बाद से ही हर कोई पार्ट 3 का इंतजार कर रहा था. जिस पर काम शुरू हो चुका है, अब रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*फिर विधायक गोमती साय ने निभाई संवेदनशीलता, मुंबई में मृत युवक पवन तिर्की…- भारत संपर्क| News9 Corporate Badminton Championship 2025: 9 मई से कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैं… – भारत संपर्क| आज से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आकस्मिक दौरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुलिस की मिलीभगत ने मुझे जीने नहीं दिया… न्याय के लिए भटकी, सुसाइड नोट मे… – भारत संपर्क| शादी के सीजन में बिहार जाने की टेंशन नहीं! अब दिल्ली से चलेगी ये ट्रेन……