सैफ अली खान को चुनौती देंगे अक्षय कुमार! टकराने जा रही है सुपरस्टार्स की ये दो… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार और सैफ अली खान की ये फिल्में हो रही हैं री-रिलीज
सैफ अली खान और अक्षय कुमार 17 साल बाद एक बार फिर से एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्म ‘टशन’ के बाद से दोनों को एक साथ फिल्म में नहीं देखा गया. ऐसे में फैन्स दोनों सुपरस्टार्स को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि दोनों का फिल्म में आमना-सामना होगा, यानी एक विलेन बनेगा और दूसरा हीरो. खैर, अक्षय-सैफ के साथ आने से पहले इन दोनों स्टार्स की पुरानी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस जंग देखने को मिलने वाली है.
सैफ अली खान की फिल्म ‘हम तुम’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘धड़कन’ इस महीने सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होने वाली हैं. रानी मुखर्जी और सैफ अली खान स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘हम तुम’ 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में वापसी करेगी. ये सैफ की हिट फिल्मों में से एक है. वहीं सैफ को टक्कर देने के लिए ठीक 7 दिन बाद अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा स्टारर फिल्म ‘धड़कन’ 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी.
‘हम तुम’ के 21 साल होंगे पूरे
फिल्म ‘हम तुम’ का डायरेक्शन कुणाल कोहली ने किया है. ये फिल्म 28 मई, 2004 को पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी सैफ और रानी, जो कि फिल्म में एक कपल हैं, उनके विकसित रिश्ते को दिखाती है. फिल्म के गाने और कहानी काफी पसंद किए गए थे. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की 21वीं सालगिरह से दो हफ़्ते पहले इसे फिर से रिलीज़ किया जाएगा.

फिल्म हम तुम
‘धड़कन’ के भी पूरे होंगे 25 साल
वहीं साल 2000 में रिलीज़ हुई ‘धड़कन’ बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा केटेगरी पर बनी फिल्म है. धर्मेश दर्शन ने इसका डायरेक्शन किया है और रतन जैन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह फ़िल्म अंजलि (शिल्पा शेट्टी) की कहानी बताती है, जो देव (सुनील शेट्टी) के प्रति अपने प्यार और राम (अक्षय कुमार) से अपनी शादी के बीच उलझी हुई होती है.

फिल्म धड़कन
फिल्म का हर गाना सुपरहिट हुआ था. अगर आपको नहीं पता, तो बता दें कि ‘धड़कन’ के इस साल अगस्त में 25 साल पूरे हो जाएंगे. कमाल की बात ये है कि री-रिलीज हो रही फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. ऐसे में अगर हम तुम अच्छा कमाती भी है तो अक्षय कुमार की धड़कन के आते ही सैफ की फिल्म की कमाई पर जरूर असर पड़ेगा.