सारा मुद्दा सुलझ जाएगा… अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल पर ठोका करोड़ों का… – भारत संपर्क

0
सारा मुद्दा सुलझ जाएगा… अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल पर ठोका करोड़ों का… – भारत संपर्क
सारा मुद्दा सुलझ जाएगा... अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल पर ठोका करोड़ों का हर्जाना, तो बाबू राव ने दे दिया ऐसा जवाब

परेश रावल

प्रियदर्शन की अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी को लेकर कुछ न कुछ खबर आ ही रही है. फिल्म से बाबू राव यानी परेश रावल के निकलने के बाद से फिल्म के मेकर्स के साथ ही साथ फैंस में भी काफी निराशा है. हालांकि, फिल्म से एक्जिट करने के बाद अक्षय कुमार ने एक्टर पर लीगल एक्शन लिया था और फिल्म के नुकसान के लिए हर्जाने की मांग की थी. हालांकि, इसी मामले में हाल ही में परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया है.

साल 2000 में हेरा फेरी का पहला पार्ट आया था, जिसके बाद फिल्म की तिकड़ी राजू, बाबू राव और श्याम काफी ज्यादा फेमस हो गए थे. अब इनमें से परेश रावल ने अपने किरदार को छोड़ दिया है. इस खबर को सुनने के बाद से कई लोगों का ये कहना है कि फिल्म ही न बनाई जाए. हालांकि, फिल्म से अपना नाम वापस लेने के बाद से अक्षय कुमार ने हुए नुकसान के लिए परेश रावल से 25 करोड़ के हर्जाने की मांग की थी. जिसके बाद से अब एक्टर के वकील ने टीम को इस मामले का जवाब भेजा है.

सारे मुद्दे सही हो जाएंगे

परेश रावल ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, “मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर जवाब भेजा है. एक बार जब वो मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो सारे मुद्दे सही हो जाएंगे.” बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने, तो हाल ही में परेश रावल ने फिल्म की साइनिंग अमाउंट वापस कर दी है. हाल ही में इस मामले में सुनील शेट्टी का भी रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस बारे में जानने के बाद उन्हें झटका लगा है.

डायरेक्टर ने बताया कुछ और

हेरा फेरी 3 को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म के छोड़ने को लेकर परेश रावल ने बताया था कि इसमें क्रिएटिव डिफरेंस की बात नहीं है और न ही डायरेक्टर के साथ कुछ है एक्टर ने कहा कि डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म न छोड़ने के लिए काफी समझाया भी था. हालांकि, जब इस मामले में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन से बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने गूगल पर सर्च कर बनाया…- भारत संपर्क| UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…