रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’
अक्षय कुमार के फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो पल आ गया. कल यानी 18 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने वाली है. एडवांस बुकिंग में इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
सैकनिल्क की मानें तो गुरुवार 17 अप्रैल रात 10 बजे तक रिलीज के पहले दिन के लिए इस फिल्म के 41 हजार 854 टिकट बिक चुके हैं. इससे फिल्म ने 1.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं अगर इसमें ब्लॉक सीट भी शामिल कर लें तो कमाई का ये आंकड़ा 2.49 करोड़ रुपये अपने नाम काम कर लिए हैं.
शानदार कलेक्शन की उम्मीद
अब जब अक्षय की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से ही इतनी कमाई कर ली है तो ऐसे में उम्मीद है कि रिलीज के पहले दिन फिल्म एक बड़ा नंबर अपने नाम करने वाली है. इस पिक्चर का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है.
ये भी पढ़ें
क्या है ‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी?
ये फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ी कहानी पर आधारित है. अक्षय इस फिल्म में वकील सी. शंकरण नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग मामले को लेकर जनरल डायर को जिम्मेदार ठहराया था, जिसको लेकर सी. नायर पर केस भी हुआ था.
फ्लॉप हुई थी अक्षय कुमार की पिछली फिल्म
अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उनकी पिछली फिल्म फ्लॉप हुई थी. वो फिल्म है इसी साल जनवरी में रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’, जिसका डायरेक्शन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया था. अक्षय के साथ फिल्म में वीर पहाड़िया भी नजर आए थे. ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी. इस फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये था. सैकनिल्क की मानें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 112.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.