पाकिस्तान में हमला करने वाले तहरीक ए तालिबान को अलकायदा कर रहा फंडिंग, संयुक्त…

0
पाकिस्तान में हमला करने वाले तहरीक ए तालिबान को अलकायदा कर रहा फंडिंग, संयुक्त…
पाकिस्तान में हमला करने वाले तहरीक-ए-तालिबान को अलकायदा कर रहा फंडिंग, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा

प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीटीपी को लेकर यूएन की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है

पाकिस्तान में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माने जा रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह को अलकायदा और अन्य आतंकी ग्रुपों से मदद मिल रही है. संयुक्त संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के हवाले से गुरुवार को मीडिया में आई एक खबर में यह दावा किया गया है. टीटीपी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मौजूद एक आतंकी संगठन है. इस ग्रुप का गठन 2007 में हुआ था.

पाकिस्तानी मीडिया ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, टीटीपी को अलकायदा की ओर सहयोग का खुलासा आईएसआईएल (दाइश) और अलकायदा-तालिबान निगरानी टीम द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति को सौंपी गई 33वीं रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अलकायदा और कुछ अन्य आतंकी समुह टीटीपी को न केवल हथियार उपलब्ध करा रहे हैं बल्कि पाकिस्तान में उन्हें अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जमीनी समर्थन भी दे रहे हैं.

पाकिस्तान में हमलों के लिए टीटीपी को बताया जा रहा जिम्मेदार

ये भी पढ़ें

हाल के दिनों में पाकिस्तान के भीतर कई बड़े हमलों को अंजाम देने के पीछे टीटीपी का हाथ माना जाता है. देश में हमलों के बाद पाकिस्तान ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन पर एक्शन की निष्क्रियता को लेकर कई बार अपनी निराशा भी जाहिर कर चुका है.

टीटीपी पर मनमुताबिक एक्शन नहीं होने की वजह से पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच संबंधों में कड़वाहट भी देखने को मिली है. पाकिस्तान का मानना है कि अफगान तालिबान की ओर से टीटीपी पर सख्त एक्शन नहीं लिया जाना उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है.

अतंकियों के परिवारों को अफगान तालिबान से मिल रही नियमित सहायता

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान से बाहर टीटीपी की गतिविधियों पर लगाम लगाने के अफगान तालिबान के रुख के बावजूद आतंकी संगठन के लड़ाके अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान में हमले करने में संलिप्त पाए गए हैं. इसके साथ-साथ कुछ तालिबानी सदस्यों के टीटीपी में शामिल होने के बाद उसकी गतिविधियों को मजबूती मिली है. रिपोर्य में यह भी दावा किया गया है कि टीटीपी सदस्यों और उनके परिवारों को अफगान तालिबान से नियमित सहायता पैकेज भी मिलते हैं, जो गहरे समर्थन को दर्शाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…| नई नवेली दुल्हन निकली लुटेरी, सुहागरात पर दूल्हे को पिलाया नशीला दूध; फिर 1… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग न्यूज़…..जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के तत्कालीन का…- भारत संपर्क