UIDAI से कनेक्ट हुई एलन मस्क की स्टारलिंक, बिना आधार के नहीं…- भारत संपर्क


Image Credit source: Freepik/File Photo
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की स्टारलिंक का इंटरनेट कनेक्शन लेने के लिए पहले आपको आधार से अपने आपको वेरिफाई करना होगा. इसके लिए Unique Identification Authority of India और सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट प्रोवाइडर स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो गए हैं. स्टारलिंक कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन का उपयोग करेगा, जिससे पूरा प्रोसेस सुचारू, सुरक्षित और बेहद आसान हो जाएगा. एक आधिकारिक अनुमान के अनुसार, स्टारलिंक वर्तमान क्षमता पर भारत में लगभग 20 लाख कस्टमर्स को अपने अपने साथ जोड़ सकता है.
अधिकारियों की ओर से दिया ये बयान
बयान में कहा गया है कि आधार ऑथेंटिकेशन के साथ स्टारलिंक का जुड़ना एक शक्तिशाली तालमेल का प्रतीक है: भारत की विश्वसनीय डिजिटल पहचान ग्लोबल सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिला रही है. आधार ई-केवाईसी यूजर्स को निर्बाध रूप से जोड़ने में मदद करेगा, रेगुलेटर आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करेगा और साथ ही घरों, व्यवसायों और संस्थानों को हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगा. स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशन को सब-ऑथेंटिकेशन यूजर्स एजेंसी और सब-ई-केवाईसी यूजर्स एजेंसी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार, यूआईडीएआई के उप महानिदेशक मनीष भारद्वाज और स्टारलिंक इंडिया के निदेशक पर्निल उर्ध्वरेशे की उपस्थिति में की गई. स्टारलिंक ने देश में अपनी सेवाए बेचने के लिए भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है.
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी है. ब्लूमबर्ग के डाटा के अनुसार मौजूदा समय में एलन मस्क की नेटवर्थ 371 अरब डॉलर हो चुकी है. वैसे मौजूदा साल में उनकी नेटवर्थ में गिरावट भी देखी गई है. आंकड़ों को देखें तो एलन मस्क अपनी दौलत से 61 अरब डॉलर से ज्यादा गंवा चुके हैं. मौजूदा समय में एलन मस्क सिर्फ सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट ही प्रोवाइड नहीं करा रहे हैं. बल्कि वो अपनी गाड़ियों का शोरूम भी खोल रहे हैं. मुंबई और दिल्ली में उन्होंने अपने शोरूम ओपन कर लिए हैं. साथ ही उनकी प्लानिंग देश में मैन्युफैक्चरिंग की भी है. ऐसे में वो देश में एक मोटा निवेश करने का भी मन बना रहे हैं.