अलर्ट! स्कूटी के भीतर यूं छिपकर बैठा था सांप, वायरल VIDEO देख सहम गई पब्लिक | Snake…

0
अलर्ट! स्कूटी के भीतर यूं छिपकर बैठा था सांप, वायरल VIDEO देख सहम गई पब्लिक | Snake…
अलर्ट! स्कूटी के भीतर यूं छिपकर बैठा था सांप, वायरल VIDEO देख सहम गई पब्लिक

स्कूटी में छिपकर बैठा था अजगरImage Credit source: Instagram/@salihktmullambath

बारिश ने चिलचिलाती और चुभती गर्मी से राहत तो दिला दी, लेकिन लोगों के सामने एक नई मुसीबत भी खड़ी कर दी है, और वो है कहीं भी जहरीले सांपों का दिख जाना. दरअसल, बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाने से सांप सुरक्षित जगहों की तलाश में बाहर आ आते हैं. ऐसे में इस मौसम लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, क्या पता सांप किस चीज में छिपकर बैठा हो. अब वायरल हो रहे स्कूटी के इस वीडियो को ही देख लीजिए.

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शख्स को लंबी छड़ी की मदद से डर-डरकर स्कूटी की सीट को उठाते हुए देख सकते हैं. काफी मशक्कत के बाद जब सीट उठती है, तो अंदर का नजारा रूह कंपा देने वाला होता है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पेट्रोल टैंक के चारों ओर एक अजगर लिपटकर बैठा हुआ है. पहली नजर में वो आपको समझ में नहीं आएगा, लेकिन गौर से देखेंगे तो सांप भी दिख जाएगा. इसलिए बारिश के मौसम में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपनी बाइक या स्कूटी स्टार्ट करने से पहले एक बार हैंडल के आसपास और डिग्गी खोलकर जरूर चेक करें.

हालांकि, स्कूटी में सांप मिलने की ये घटना कहां की है, यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन लोगों की भाषा से पता चलता है कि यह मामला केरल का हो सकता है, क्योंकि सभी मलयालम में बोल रहे हैं.

यहां देखें वीडियो, स्कूटी में यूं छिपकर बैठा था सांप

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @salihktmullambath नाम के यूजर ने शेयर किया है. 14 जून को अपलोड हुए वीडियो को लगभग डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि कमेंट सेक्शन में हर कोई एक-दूसरे को बारिश में अलर्ट रहने की सलाह दे रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने फनी कमेंट भी किया है.

एक यूजर ने कमेंट किया है, यह सांप चेक करने आया होगा कि टंकी में पेट्रोल है या नहीं. वहीं, दूसरे का कहना है कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए शायद स्कूटी मालिक ने सांप को सिक्युरिटी पर लगाया हो. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ये अजगर का बच्चा है, लेकिन इसे देखकर ही पूरे शरीर में सिहरन उठ गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…