बिहार में इस महीने 50 डिग्री जैसा टॉर्चर! हीटवेव का अलर्ट… आरा, पटना,…

0
बिहार में इस महीने 50 डिग्री जैसा टॉर्चर! हीटवेव का अलर्ट… आरा, पटना,…
बिहार में इस महीने 50 डिग्री जैसा टॉर्चर! हीटवेव का अलर्ट... आरा, पटना, भागलपुर और दरभंगा में भी बरसेगी आग

सांकेतिक तस्वीर

अप्रैल का महीना लग गया है और बिहार तपने लगा है. गर्मी ने अभी से मई जैसे हालत बना दिए हैं. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. तीन दिन तक राज्य का पश्चिमी इलाका हीटवेव की चपेट में आने वाला है. इधर, बढती तपिश को देखते हुए लोगों ने अपने एसी और कूलरों को निकालना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग का अलर्ट भी डराने वाला है. इस बार गर्मी भीषण पड़ने वाली है. धूप भी झुलसाने वाली पड़ेगी.

21 अप्रैल से वैशाख का महीना लगने वाला है, लेकिन इससे पहले ही चिलचिलाती गर्मी ने राज्य के सभी 38 जिलों को अपनी चपेट में ले रखा है. वैशाख लगते ही हीटवेव कहर बनकर टूटेगी. आसमान से आग बरसने वाली गर्मी का आगाज पहले से हो जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान अधिक होने और हवा में नमी के कारण इस साल ठनका गिरने की संभावना कम जताई जा रही है. 2-3 तीन दिन बाद तापमान में तेजी से उछाल आएगा, जो बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.

इस महीने बारिश होगी कम

अप्रैल महीने में बारिश और आंधी के आसार अधिक रहते हैं. मौसम विभाग का मानना है कि बिहार में अप्रैल महीने में 18 एमएम बारिश होनी चाहिए लेकिन इस बार सामान्य से अधिक तापमान रहने के चलते बारिश केवल 7.2 एमएम होने की संभावना है. इससे और अधिक तपिश वाली गर्मी लोगों की परेशान कर देगी. बीते तीन साल के तापमान पर नजर डाले तो राजधानी पटना समेत कई राज्यों के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.

कैसा रहेगा पटना-मुजफ्फरपुर का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी पटना में इस सप्ताह आसमान साफ रहेगा. तेज धूप निकलेगी. आज यानि बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी जो 8 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इस बीच 3 और 4 अप्रैल की दोपहर और शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मुजफ्फरपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यह 8 अप्रैल को बढ़कर अधिकतम 39 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा. इस दौरान आसमान साफ रहेगा.

कैसा रहेगा दरभंगा-भागलपुर का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दरभंगा में पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और चिलचिलाती धूप निकलेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 8 अप्रैल को यह बढ़कर अधिकतम 39 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. भागलपुर में 2 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, यह 8 अप्रैल तक बढ़कर अधिकतक 39 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इस बीच 4 और 5 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.

जानें बेगूसराय-आरा का मौसम

राज्य के बेगूसराय में पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और गर्मी चरम पर रहेगी. मौसम के मुताबिक, 2 अप्रैल को बेगूसराय में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 8 अप्रैल को यह बढ़कर यह अधिकतम 39 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. बात करें आरा जिले की तो यहां 2 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 8 अप्रैल को यह तेजी से बढ़कर अधिकतम 42 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि: छत्तीसगढ़ बना देश में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने ब… – भारत संपर्क| ‘सिंकदर’ को छोड़, इन 900-600 करोड़ी फिल्मों पर दिया जाए जोर, सलमान खान के चहेतों… – भारत संपर्क| AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिल, ये 5 तरीके करेंगे सब मेटेंन – भारत संपर्क