MP-UP और बिहार में अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा… जानें कैसा बन… – भारत संपर्क

0
MP-UP और बिहार में अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा… जानें कैसा बन… – भारत संपर्क

भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई.
देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के हालात बने हुए हैं, इससे कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई है और कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का मौसम का अनुमान जारी किया है जिसमें कई राज्यों में भारी और बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं. दिल्ली एनसीआर में 23 से 25 अगस्त के बीच बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर के अलावा मौसम विभाग ने ज्यादा तरह उत्तर भारत और उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने पूरे गुजरात में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तराखंड, ईस्ट राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश बारिश के आसार हैं, यहां पर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं हालांकि पूर्वी गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना रहेगी. इसके अलावा यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, तेलंगाना में भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी रहेगा.
3-4 दिन तक चलेगा बारिश का दौर
बारिश का यह दौर मौसम विभाग के अनुसार 26 तारीख तक चलेगा इसके बाद कई राज्यों में भारी बारिश से राहत रहेगी. देश के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली रहने की संभावना है. केवल गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को छोड़कर देश के ज्यादातर राज्यों में आसमान खुला रहने की संभावना है.
ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है, वहीं कई जगहों पर भारी बारिश भी देखी गई है. शनिवार को बारिश का सिलसिला कमजोर होता हुआ दिखाई दे सकता है. दिल्ली में अगले कुछ दिन तक आसमान में बादल बने रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि 28-29 अगस्त तक फिर से मौसम करवट ले सकता है और दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात डीएसपी ने एनसीसी कैडेट्स को बताए यातायात नियम: सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर – भारत संपर्क न्यूज़ …| योगी सरकार में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-गोरखपुर समेत सभी जिलों के प्रभारी बदले, दे… – भारत संपर्क| *फर्जी भर्ती सहित भर्ष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत आज सन्ना में…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिहार विधानसभा चुनाव में हॉट पॉलिटिकल बैटल ग्राउंड बनेगा सीमांचल! समझिए…