हाथियों की मौजूदगी को लेकर आसपास के 8 गांवों में अलर्ट- भारत संपर्क

0



हाथियों की मौजूदगी को लेकर आसपास के 8 गांवों में अलर्ट

कोरबा। वन मंडल कोरबा में 58 हाथी तीन अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। 5 दिनों से वे एक ही स्थान पर हैं। वन विभाग ने 8 गांवों में अलर्ट जारी किया है। लेमरू रेंज और बालको रेंज के बीच में 13 हाथी पुटकापहाड़ को नहीं छोड़ रहे हैं। आबादी क्षेत्र से दूर होने के कारण ग्रामीणों को भी राहत है। वन मंडल कटघोरा में भी 46 हाथी दो झुंड में घूम रहे हैं। लेमरू रेंज के पथरीपहाड़ में अभी 39 हाथियों का झुंड है। कुदमुरा रेंज से पहुंचे हाथियों का झुंड के पसरखेत रेंज की ओर जाने की संभावना है। इसकी वजह से बिजोरा, डोगाआमा और पथरी में अलर्ट जारी किया है।करतला रेंज के चिकनीपाली में घूम रहे 6 हाथी लंबे समय से एक ही स्थान पर हैं। इनके केराकछाल, बेहरचुंवा और रैनखोल की ओर जाने की संभावना से लोगों को सतर्क किया गया है। हाथी अभी नदी-नालों के किनारे ही अधिक समय बिता रहे हैं। हाथियों के झुंड में 12 नर, 30 मादा और 16 बच्चे हैं। झुंड से अलग होकर दंतैल हाथी ही अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

Loading






Previous articleइमलीछापर चौक में बन रहे ओवरब्रिज का काम बंद होने से बढ़ी परेशानी, हाईटेंशन टावरों को शिफ्ट करने का चल रहा काम
Next articleखरमास का समापन होते ही शादियों की छाई रौनक, बैंड, बाजा सहित शादीघर हुए एडवांस बुक

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़की बैठाकर खौफनाक स्टंटबाजी कर रहा था बाइकर, आगे का सीन देख पब्लिक बोली- ‘मिल गया…| UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, Tv9 पर सबसे पहले चेक…| उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव – भारत संपर्क न्यूज़ …| कोहली-हेजलवुड चमके, मगर मैच पलटा RCB के इस खिलाड़ी ने, राजस्थान से छीनी जीत – भारत संपर्क| मेकअप ब्रश से भी हो सकते हैं पिंपल्स, जानें इसका कारण