Alpha में Alia Bhatt जो करने जा रही, 6 साल पहले वही काम करके बटोरे थे 195 करोड़ -… – भारत संपर्क

0
Alpha में Alia Bhatt जो करने जा रही, 6 साल पहले वही काम करके बटोरे थे 195 करोड़ -… – भारत संपर्क
Alpha में Alia Bhatt जो करने जा रही, 6 साल पहले वही काम करके बटोरे थे 195 करोड़

एल्फा में जो काम आलिया करेंगी, वो 6 साल पहले भी किया था.

Alia Bhatt अब अपने दम पर फिल्मों को हिट करवाना जानती हैं. बैक-टू-बैक आलिया की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब बड़े-बड़े मेकर्स आलिया पर पैसा लगाने से पहले जरा भी नहीं सोचते हैं. एक्ट्रेस इस वक्त अपना पूरा फोकस सिर्फ एक ही फिल्म पर जमाए हुए हैं. दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बाद आलिया भट्ट भी अब YRF स्पाई यूनिवर्स का खास हिस्सा बन चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी को-स्टार शरवरी वाघ के साथ YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘एल्फा’ की शूटिंग तक शुरू कर दी है. इस फिल्म पर YRF ने आलिया और शरवरी वाघ पर बड़ा दांव खेला है.

YRF स्पाई यूनिवर्स की पिछली फिल्मों में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स का नाम भी जुड़ा था. लेकिन ‘एल्फा’ का सारा भार तो आलिया भट्ट पर ही टिका है. हालांकि शरवरी वाघ ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लेकिन अभी सिर्फ शरवरी पर मेकर्स इतना बड़ा दांव नहीं खेल सकते थे. ऐसे में आलिया भट्ट के साथ-साथ ‘एल्फा’ में बतौर विलेन बॉबी देओल के होने की खबर भी है. माना जा रहा है कि इस पिक्चर में आलिया भट्ट और बॉबी देओल के बीच जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेगा. आलिया और शरवरी एजेंट के किरदार में होंगी और मिशन एल्फा को अंजाम देती हुई नजर आएंगी.

‘एल्फा’ वाला काम पहले भी कर चुकी हैं आलिया

आलिया भट्ट के अब तक के करियर की ये सबसे बड़ी फिल्म भी मानी जा रही है. वहीं हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े यूनिवर्स का हिस्सा बनकर भी एक्ट्रेस काफी खुश हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि आलिया ‘एल्फा’ में जो कारनामा करने जा रही हैं, वो पहली बार होगा. साल 2018 में ‘राजी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आईं थीं, वहीं विकी कौशल को उनके पति के किरदार में देखा गया था. लेकिन इस फिल्म हीरो और हीरोइन दोनों ही आलिया भट्ट थीं.

ये भी पढ़ें

राजी में एजेंट बनकर आलिया भट्ट ने उड़ाए थे होश

मेघना गुलजार ने आलिया भट्ट पर ‘राजी’ को लेकर जो भरोसा दिखाया था, एक्ट्रेस ने उसे टूटने नहीं दिया था. अपनी दमदार अदाकारी से उन्होंने न केवल लोगों का दिल जीता, बल्कि कई सीन्स में इस कदर जान फूंक दी कि लोगों की आंखें तक नम हो गईं. आलिया भट्ट ‘राजी’ में भारतीय एजेंट बनकर पाकिस्तान में जाती हैं और अपने मिशन को पूरा करके लौटती हैं. बड़ी ही सादगी के साथ एक्ट्रेस ने अपना एजेंट का रोल निभाया था और उनके चेहरे पर इस कदर मासूमियत थी कि उनपर कोई शक भी नहीं कर पाया. ‘राजी’ में आलिया को फाइट करते हुए भी देखा गया था. आलिया का एक्शन मोड वाला अवतार जब लोगों ने बड़े पर्दे पर देखा तो हर कोई दंग रह गया था.

एक रिपोर्ट की मानें तो मेघना गुजार ने ‘राजी’ को बनाने के लिए करीब 40 करोड़ का खर्चा किया था. दुनियाभर में इस फिल्म ने 195 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. वहीं आलिया भट्ट की ‘एल्फा’ एक बड़े बजट की पिक्चर है. ऐसे में YRF को पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म ‘पठान’ और ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तरह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब जरूर होगी. फिलहाल ‘एल्फा’ की शूटिंग का काम जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क