NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…

0
NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…
NDA गठबंधन में 'ऑल इज वेल', प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया मजाक...पढ़ें, बिहार सियासत की बड़ी खबरें

नीतीश कुमार और प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में हलचल मची हुई है. एनडीए नेताओं ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. चुनाव में जाने से पहले सब कुछ साफ हो जाएगा. वहीं जेडीयू ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि खुद को जननायक कर्पूरी ठाकुर बताने वालों को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देगी. आइए बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर डाल लेते हैं.

1- NDA गठबंधन में चट्टानी एकता, चुनाव से पहले सब हो जाएगा क्लियर

पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को एनडीए के घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस हुई. इनमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एलजेपी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत अन्य दलों नेता उपस्थित रहे. आयोजन में इन नेताओं ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. चुनाव में जाने से पहले सब कुछ साफ हो जाएगा. चट्टानी एकता के साथ एनडीए गठबंधन के लोग एक साथ हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के द्वारा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत 23 अगस्त से की गयी. इसके लिए हम लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. हम लोगों ने प्रथम चरण में कार्यकर्ता सम्मेलन विधानसभा स्तर पर किया है, वह बहुत ही सफल रहा.

2- भारत दुनिया में नंबर एक देश बनेगा: धर्मेंद्र प्रधान

पटना के ज्ञान भवन में मंगलवार को यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संबोधित किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत दुनिया का नंबर एक देश बनेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसकी एक शर्त है कि इसका नेतृत्व बिहार को करना होगा.

उन्होंने साफ कहा कि यह देश कोई धर्मशाला नहीं है. सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि इस देश पर बंगलादेशियों को वोट देने का अधिकार नहीं है. यहां की सुविधाओं पर देश के लोगों का अधिकार है. जो लोग गाय-भैंस का चारा चोरी करते थे, जो जमीन चोरी करते थे, आज उन्हें बिहार के विकास को आंख खोलकर देखना चाहिए. कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर अधिकार छीन लिए थे. आज तेलंगाना के सीएम को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव घूम रहे हैं, जिन्होंने बिहार के डीएनए पर सवाल उठाया था.

3- पशुपति पारस की पार्टी को लगा करारा झटका

पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी को मंगलवार को करारा झटका लगा. उनकी पार्टी की वैशाली जिला अध्यक्ष सहित 105 कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का दामन थाम लिया. मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में बड़ी संख्या में रालोजपा के वैशाली जिला अध्यक्ष मनोज सिंह सहित पूरी जिला कमिटी के 105 साथियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. लोजपा (रा) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रदेश कार्यालय में सभी नए साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर रालोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भरत साह, पिंकू सिंह, , बीरेंद्र सिंह सहित कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए.

4- NDA विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर वर्चुअल बैठक

एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रथम चरण के द्वितीय दिन संपन्न हुए सम्मेलनों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को पार्टी कार्यालय, पटना में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में वर्चुअल माध्यम से पार्टी के जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने प्रथम चरण के एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी तथा आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए. साथ ही, इस दौरान मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एवं महिला जेडीयू एवं युवा जेडीयू द्वारा चल रहे विधानसभावार अभियान की भी समीक्षा की गई.

5- खुद को जननायक बताने वालों को जनता देगी करारा जवाब- जेडीयू

जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम एवं प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि खुद को जननायक कर्पूरी ठाकुर बताने वालों को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जिसने कभी जननायक का सम्मान नहीं किया और हमेशा अपमानित करने का काम किया आज वो किस मुंह से खुद को जननायक कहलवाने का दावा कर रहा है? जो खुद भ्रष्टाचार का आरोपी हो और कई घोटालों से जिसका नाम जुड़ा हो वो आज खुद जननायक होने का दावा कर रहा है, ये जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति घोर अपमान है.

लालू प्रसाद यादव ने जीवनकाल में कर्पूरी ठाकुर एवं दलितों का अपमान करने का काम किया, जब तत्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन पासवान ने लालू प्रसाद से ये आग्रह किया था कि कर्पूरी ठाकुर सदन आना चाह रहे हैं और उन्हें लाने के लिए उन्हें ही जाना था लेकिन वो किसी कारणवश नहीं जा पा रहे हैं, इसलिए वो नेता प्रतिपक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर को सदन बुलवा लें. तब लालू प्रसाद यादव ने लिखा था कि उनकी जीप में तेल नहीं है और कर्पूरी ठाकुर आवश्यक समझेंगे तो रिक्शे से चले आएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा कि कर्पूरी ठाकुर दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं वो गाड़ी क्यों नहीं खरीद लेते.

6- मेहनतकश बिहारियों का पंजाब में प्रियंका ने उड़ाया था मज़ाक

बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से बिहार और बिहारवासियों के प्रति अपमानजनक रही है. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिहार और यूपी के मेहनतकश लोगों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था और मंच पर मौजूद प्रियंका गांधी ने तालियां बजाकर उस बयान का समर्थन किया था. यह कांग्रेस की असली मानसिकता को दर्शाता है.

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता उस अपमान को आज भी भूली नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि जो नेता बिहारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान का खुलेआम समर्थन कर चुकी हों, वे आखिर किस नैतिक अधिकार से बिहार की धरती पर चुनावी दौरा करने आ रही हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र अब पूरी तरह उजागर हो चुका है और आगामी चुनाव में बिहार की जनता उन्हें करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क| डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क| NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…| चक्रधर समारोह 2025: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…