10 साल के बच्चे की खुदकुशी से सब स्तब्ध, गर्मी की छुट्टियों…- भारत संपर्क

0
10 साल के बच्चे की खुदकुशी से सब स्तब्ध, गर्मी की छुट्टियों…- भारत संपर्क

सिरगिट्टी। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 10 वर्षीय बच्चा घर के पोर्च में फंदे से झूलता मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विवेक पैकरा के रूप में हुई है, जो बेलगहना के दालसागर निवासी मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा था। वह चौथी कक्षा में पढ़ता था और गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर आया हुआ था।

अकेलेपन में हुई घटना
शुक्रवार दोपहर जब विवेक की बुआ किसी काम से बेलगहना गई हुई थी, तब वह घर में अकेला था। दोपहर करीब 1 बजे सफाई कर्मी ने बच्चे को पोर्च में फंदे पर लटका देखा और तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया।

आत्महत्या या कोई और साजिश?
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं कि महज 10 साल का बच्चा आत्महत्या कैसे कर सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि उसने मोबाइल या अन्य किसी माध्यम से ऐसा करने के तरीके सीखे होंगे। हालांकि, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे घटना के समय बंद थे, जिससे स्थिति और भी संदिग्ध हो गई है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आत्महत्या के अलावा अन्य संभावित पहलुओं पर भी गौर कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री मोदी की आगमन की तैयारी पर भाजपा की बैठक — भारत संपर्क| ‘एक नंबर की बकवास…’ पाकिस्तानी एक्टर ने की ‘Adolescence’ की तारीफ तो लोगों ने… – भारत संपर्क| डॉ. अलका यादव ने कोरवा जनजाति पर प्रस्तुत किया शोध…- भारत संपर्क| कृषक उत्पादक संगठनों को बढ़ावा देने तीन दिवसीय मेला सह प्रदर्शनी 26 मार्च से – भारत संपर्क न्यूज़ …| नेल आर्ट का जुदा और हैरतभरा अंदाज, जिंदा मकड़ी और बिच्छू का कर रहे इस्तेमाल