मानदेय शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप, मामले की कलेक्टर…- भारत संपर्क

0

मानदेय शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप, मामले की कलेक्टर से की गई शिकायत

कोरबा। जिले के ग्राम लोतलोता में मानदेय शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा आरोप सामने आया है। ग्रामवासी अजय कुमार ने कलेक्टर को आवेदन देकर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता और भेदभाव का आरोप लगाया है।
शिकायत में बताया गया कि अजय कुमार की पत्नी दुकाला ने शासकीय प्राथमिक शाला, लोतलोता में मानदेय शिक्षिका पद हेतु आवेदन किया था। उनके शैक्षणिक योग्यता के अंक 85 प्रतिशत हैं, जो अन्य आवेदकों की तुलना में सर्वाधिक हैं। बावजूद इसके ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति द्वारा उनके आवेदन को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि वह सतनामी समाज से संबंधित हैं। अजय कुमार का कहना है कि समिति ने यह भी तर्क दिया कि दुकाला ने कोरोनाकाल में शिक्षा प्राप्त की है, जिससे उनका प्रतिशत अधिक आया है। जब सरपंच ने दुकाला को नियुक्त करने की बात कही, तब समिति ने दबाव बनाकर एक अन्य अभ्यर्थी कुमारी सोनू यादव, जिनके अंक मात्र 72.4 प्रतिशत हैं, का चयन कर लिया। प्रार्थी ने कलेक्टर से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाए तथा या तो दुकाला को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाए या फिर शिक्षा विभाग द्वारा नियमित शिक्षिका की नियुक्ति की जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…