मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क

0
मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क

बिलासपुर। तालापारा निवासी मौलाना कारी बशीर पर अपनी पत्नी सलमा की हत्या का गंभीर आरोप लगा है। मृतका की मां और भाई ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बशीर ने सलमा को मारपीट कर टॉयलेट क्लीनर पिलाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह शव को उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर ले गया और जल्दबाजी में दफना दिया।

परिजनों का आरोप है कि घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए बशीर ने सभी साक्ष्य नष्ट कर दिए। सलमा की मां और भाई का कहना है कि यह एक योजनाबद्ध हत्या है, जिसमें लंबे समय से चल रहे दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की कड़ी जुड़ी है।

14 साल से हो रहा था उत्पीड़न

मृतका के भाई रागीब खान ने बताया कि बहन सलमा का विवाह 14 साल पहले बशीर अहमद से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग को लेकर वह आए दिन मारपीट करता था। कुछ साल पहले वे मिर्जापुर से बिलासपुर शिफ्ट हो गए, लेकिन अत्याचार बंद नहीं हुआ।

रागीब खान के मुताबिक, 11 और 12 जुलाई को बशीर ने फिर से सलमा के साथ बर्बर मारपीट की। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। बशीर ने उसे अस्पताल में भर्ती तो कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही सलमा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर रागीब खान बिलासपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही पता चला कि बहन को मिर्जापुर ले जाकर दफना दिया गया है।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी

मामले की भनक पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि पुलिस पहले से ही पड़ोसियों की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। वहीं मिर्जापुर के एसडीएम और पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए पत्र लिखा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

साक्ष्य नष्ट करने का आरोप

परिजनों का कहना है कि बशीर ने हत्या के बाद सभी साक्ष्य नष्ट कर दिए ताकि किसी को शक न हो। उसने परिवार को भी मौत की सही जानकारी नहीं दी और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए दफना दिया।

एसएसपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

मृतका की मां और भाई ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले ने एक बार फिर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर पहलुओं को उजागर कर दिया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क| किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क| चकरभाठा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 2 किलो से अधिक मादक…- भारत संपर्क