खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो आया सामने, कनाडा में हुआ… – भारत संपर्क

0
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो आया सामने, कनाडा में हुआ… – भारत संपर्क
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो आया सामने, कनाडा में हुआ था मर्डर

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में भारत में नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो फुटेज सामने आया है. 18 जून, 2023 की शाम को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. कथित वीडियो में खुलासा किया गया है कि हमलावरों ने निज्जर को गोली मारी और सिल्वर टोयोटा कैमरी गाड़ी में बैठ कर भाग गए.

कथित वीडियो आया सामने

निज्जर, जो गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष थे, उनकी हत्या का वीडियो सीबीएस न्यूज़ को कैनेडियन इन्वेस्टिगैटिव डॉक्यूमेंट्री (Canadian investigative documentary)की ‘द फिफ्थ एस्टेट’ से मिला है. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फुटेज को एक से अधिक स्रोतों द्वारा सत्यापित किया गया है. वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया है कि निज्जर अपने ग्रे डॉज पिकअप ट्रक में गुरुद्वारे की पार्किंग से निकलते हैं, जबकि बगल की सड़क पर एक सफेद सेडान गाड़ी चल रही है. जैसे ही ट्रक बाहर निकलने के करीब पहुंचता है, कार निज्जर के ट्रक के सामने आ जाती है. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, फिर, दो लोग ट्रक की ओर दौड़ते हैं और निज्जर को गोली मारकर सिल्वर टोयोटा कैमरी में बैठ कर भाग जाते हैं.

गवाह भी थे मौजूद

सीबीएस न्यूज़ के अनुसार दो गवाह भी घटना के समय वहां मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया कि दो गवाह घटना के समय पास के एक मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे. एक गवाह ने कहा कि वो उस जगह की तरफ भागे जहां से गोलियों की आवाज सुनी गई थी और उन्होंने हमलावरों का पीछा करने की भी कोशिश की. गवाह भूपिंदर सिंह सिद्धू ने द फिफ्थ एस्टेट को बताया कि उन्होंने “दो लोगों को भागते हुए” देखा था. “हम उस तरफ भागने लगे जहां से आवाज आ रही थी.” उसने अपने दोस्त मलकीत सिंह से कहा कि वो पैदल ही हमलावरों का पीछा करे. सिद्धू ने द फिफ्थ एस्टेट को आगे बताया कि उसने निज्जर की छाती को “दबाने” की कोशिश की, और “उसे हिलाकर देखा कि क्या वो सांस ले रहा है”. “लेकिन वो पूरी तरह से बेहोश था, उसकी सांसें थम चुकी थी

ये भी पढ़ें

भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मलकीत सिंह ने हमलावरों का तब तक पीछा किया जब तक वो टोयोटा कैमरी में सवार नहीं हो गए और घटनास्थल से भाग निकले. उन्होंने कहा कि कार के अंदर तीन लोग और बैठे थे. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने अभी तक निज्जर की हत्या में किसी भी संदिग्ध का नाम नहीं लिया है या गिरफ्तारी नहीं की है. इस हत्या की वजह से भारत और कनाडा के बीच एक राजनयिक विवाद पैदा हो गया था. पिछले साल सितंबर में कनाडा के राष्ट्रपति ट्रूडो ने कनाडा में निज्जर की हत्या होने पर भारत पर शामिल होने का आरोप लगाया था. जिसके बाद भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुके’ बताते हुए खारिज कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क