रुपए लेकर कोचिया को छोड़ने का आरोप, कथित तौर पर जब्त शराब…- भारत संपर्क


यूनुस मेमन

बिलासपुर/रतनपुर।
बताया जा रहा है कि रतनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस आरक्षकों की बड़ी लापरवाही और कथित मिलीभगत सामने आई है। आरोप है कि रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम अपने एक साथी के साथ सिल्ली मोड़ स्थित कुंआजती गांव में कार्रवाई करने पहुंचे और 50 लीटर महुआ शराब जब्त की। लेकिन शराब जब्त करने के बाद उन्होंने कोचिया को छोड़ दिया और उससे रुपए लेकर निकल गए।
इसके बाद तीनों आरक्षक शराब को बेचने के लिए पोड़ी गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने उन्हें पहचान लिया और घेरकर बंधक बना लिया। ग्रामीणों का कहना था कि शराब जब्त करने के बाद कोचिया को छोड़ा गया और अवैध कमाई के लिए शराब की हेराफेरी की जा रही थी।
आरक्षकों ने पहले ग्रामीणों को कोचिये से लिये रुपए देने का प्रस्ताव दिया, लेकिन ग्रामीणों ने मना कर दिया और एसएसपी को सूचना देने की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच एक आरक्षक ने रतनपुर थाने फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और तीनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने लेकर आई।
आरक्षक की दोबारा रतनपुर पोस्टिंग
बताया जा रहा है कि आरक्षक संजय खांडे की कुछ समय पहले रतनपुर से तारबाहर थाने में पोस्टिंग की गई थी, लेकिन उसने अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर दोबारा रतनपुर थाने में ही वापसी कर ली।
थाना प्रभारी ने कहा – जानकारी नहीं थी
घटना के बाद जब थाना प्रभारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी से इंकार किया। हालांकि सूत्रों के अनुसार थाने के कुछ अधिकारी और आरोपी आरक्षक अब पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं।