अल्लू अर्जुन ने पत्नी संग काटा केक, 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी को इस खास अंदाज में… – भारत संपर्क


वाइफ संग अल्लू ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी (फोटो- Instagram)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार अदाकारी से हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी खास पहचान बना ली है. पुष्पा और पुष्पा 2 के जरिए तो उनकी फैन फॉलोइंग विदेशों में भी बढ़ी है. फिलहाल अल्लू अर्जुन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों संग नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर अल्लू और उनकी पत्नी की शादी की 14वीं सालगिरह के खास पलों की है.
42 वर्षीय अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. दोनों की शादी को 14 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके को कपल ने अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया. अल्लू की वाइफ स्नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें पूरी फैमिली के अलावा केक और फ्लॉवर्स नजर आ रहे हैं.
अल्लू-स्नेहा ने सेलिब्रेट की 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी
14वीं वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर स्नेहा रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर में केक और गुलाब नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में स्नेहा और अल्लू अपने दोनों बच्चों बेटे अयान और बेटी अरहा के साथ देखने को मिल रहे हैं. स्नेहा इसमें केक काट रही हैं. उनका साथ उनके बच्चे भी दे रहे हैं. जबकि पास खड़े अल्लू इसे देखकर मुस्कुरा रहे हैं. स्नेहा ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘हमें सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं’. इस दौरान अल्लू ने व्हाइट डेनिम और व्हाइट शर्ट पहन रखी थी. स्नेहा ने ब्लू टॉप और व्हाइट ट्राउजर पहना था.

अल्लू अर्जुन ने पत्नी संग काटा केक
2011 में हुई थी अल्लू-स्नेहा की शादी
अल्लू अर्जुन और स्नेहा 14 साल से एक दूसरे के साथ हैं. इस कपल ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में धूमधाम से शादी रचाई थी. इससे पहले अल्लू को स्नेहा के पिता को मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे. अल्लू और स्नेहा एक दोस्त की शादी में पहली बार मिले थे और पहली नजर में ही एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे. लेकिन स्नेहा के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी एक्टर से हो. लेकिन अल्लू के परिवार के लोगों ने स्नेहा के पिता से बात की इसके बाद स्नेहा और अल्लू ने धूमधाम से शादी रचाई थी. दोनों 2014 में अयान और 2016 में अरहा के पैरेंट्स बने थे.