लगभग आधा इंडिया हो चुका है फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार, इस…- भारत संपर्क

0
लगभग आधा इंडिया हो चुका है फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार, इस…- भारत संपर्क

जिस तेजी से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिल रहा है. उसी तेजी से लोग फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार भी हो रहे हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगभग आधा इंडिया कभी ना कभी किसी फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हुआ है. इसमें सबसे अधिक धोखाधड़ी यूपीआई और क्रेडिट कार्ड के वहज से हुई है. रिपोर्ट कहती है कि पिछले तीन साल में 47 प्रतिशत भारतीयों ने एक या अधिक वित्तीय धोखाधड़ी का अनुभव किया है. इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी वित्तीय धोखाधड़ी सबसे आम है.

इस रिपोर्ट में हुआ दावा

सर्वेक्षण एजेंसी लोकलसर्किल्स ने 302 जिलों के 23,000 लोगों के बीच किए गए सर्वेक्षण में कहा कि आधे से अधिक लोगों को घरेलू और/या अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों/वेबसाइटों द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड पर अनधिकृत शुल्क लगाए जाने का भी सामना करना पड़ा. एजेंसी ने बयान में कहा कि रिपोर्ट में धोखाधड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय करने और उपभोक्ता जागरूकता पैदा करने की तत्काल जरूरत पर प्रकाश डाला गया है.

सर्वेक्षण में 43 प्रतिशत ने क्रेडिट कार्ड पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन की बात कही है, जबकि 36 प्रतिशत ने कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी यूपीआई लेनदेन की वजह से हुआ है. क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के संबंध में, 53 प्रतिशत लोगों ने घरेलू व्यापारियों और वेबसाइटों द्वारा लगाए गए अनधिकृत शुल्कों के बारे में बात की है.

ये भी पढ़ें

आरबीआई ने जारी की रिपोर्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में धोखाधड़ी के मामले 166 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36,000 से अधिक रहे हैं. हालांकि, इनका मूल्य वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले लगभग आधा (13,930 करोड़ रुपये) है. पिछले तीन साल में प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए लोकलसर्किल्स ने कहा कि उसका अनुमान है कि 10 में से छह भारतीय वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना नियामकों या कानून प्रवर्तन एजेंसियों को नहीं देते हैं. बैंक हमेशा ग्राहक से अपील करते हैं कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपने पर्सनल डिटेल और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी या फिर ओटीपी शेयर ना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रीति जिंटा की टीम ने ऋषभ पंत का उड़ाया मजाक, लखनऊ को हराने के बाद ऐसे लिय… – भारत संपर्क| कैब ड्राइवर से पंगा लेना रजत दलाल को पड़ा भारी, ड्राइवर ने बीच रास्ते में उतार… – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर…- भारत संपर्क| 3.6 करोड़ सैलरी, रहना-गाड़ी सब फ्री, जानिए कहां से आया ये तगड़ा Job Offer| मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं में की जा रही कटौती, एटक की…- भारत संपर्क