BSc के साथ-साथ करें MSc… IPU में इस ड्यूल डिग्री प्राेग्राम में काउसलिंग से…


IPU दिल्ली की प्रमुख यूनिवर्सिटी हैImage Credit source: Social Media
BSc-MSc Dual Degree: जिन भी छात्रों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है, उनके लिए खुशखबरी है. ऐसे छात्र अब एक साथ ही BSc और MSc कर सकते हैं. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) ने BSc-MSc ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत इस ड्यूल डिग्री प्राेग्राम में दाखिला काउंसलिंग के आधार पर होगा. IPU ने 3 सितंबर को काउंसलिंग आयोजित करने का फैसला लिया है.
आइए जानते हैं कि BSc-MSc ड्यूल डिग्री प्राेग्राम क्या है? काउंसलिंग में कौन शामिल हो सकता है. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए छात्रों को क्या करना होगा.
BSc-MSc ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के लिए 120 सीटें
IPU के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज (यूएसबीएएस) की तरफ सेबीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम संचालित किया जाता है. इस प्रोग्राम में कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों में 40-40 सीटें निर्धारित हैं. 5 साल के इस कोर्स को साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को उच्च शिक्षा का एकीकृत विकल्प माना जाता है.
यूएसबीएएस के डीन प्रो. अनिध्या दत्ता के अनुसार ये प्रोग्राम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है क्योंकि इसमें विज्ञान की गहन पढ़ाई और अनुसंधान का अवसर मिलता है.
ऑफलाइन होगी काउंसलिंग
IPU ने काउंसलिंग के आधार पर बीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला देने की घोषणा की है. दाखिला के लिए IPU 3 सितंबर से काउंसलिंग आयोजित करने जा रहा है. ये काउंसलिंग ऑफलाइन आयोजित होगी. IPU ने कहा कि मुख्य कैंपस में आयोजित होने जा रही ऑफलाइन काउंसलिंग में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के शामिल होने की संभावना हैं.
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए क्या करना होगा
IPU की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार बीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन के बाद ही शामिल हुआ जा सकता है. नए छात्र भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए IPU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गूगल फाॅर्म भरना होगा. तो वहीं पहले से आवेदन कर चुके छात्र सीधे ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
कैसे मिलेगा दाखिला
IPU की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार बीएससी-एमएससी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला 12वीं की अंकसूची, जेईई मेन पेपर-1, सीईटी और सीयूईटी स्कोर के आधार पर दिया जाएगा. IPU ने कांउसलिंग में शामिल होने के लिए सभी छात्रों से विवि रजिस्ट्रार के नाम एक लाख सात हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने को कहा है.
ये भी पढ़ें-Teachers Day 2025: भारत में शिक्षकों की हुई एक करोड़ पार, 21 छात्र पर एक की उपलब्धता, फिर भी एक लाख से अधिक Schools एक टीचर के सहारे