*निर्विरोध पंच के साथ साथ निर्विरोध चुने गए उपसरपंच, लगातार बने दूसरी बार…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत ग्राम पंचायत गायलूँगा में उपसरपंच चुनाव 8 मार्च को संपन्न हुआ। इस चुनाव में शिव कुमार यादव को पहले निर्विरोध पंच चुना गया उसके बाद निर्विरोध उपसरपंच भी चुना गया है। शिव कुमार यादव बड़े बड़े धरना प्रदर्शन कर बिकास कार्यो में सड़क बिजली जैसे क्षेत्र के बुनियादी सुविधा के लिये एकलौते संघर्ष वादी बीजेपी नेता के नाम से जाने जाते है शिव बाबा उनके मिलनसार स्वभाव और ग्राम के नागरिकों के साथ मिलकर दुख सुख में शामिल होने के लिए जाना जाता है।
उनके निर्विरोध चुनाव पर पूरे ग्रामवासी में हर्ष व्याप्त है और गांव में धूमधाम से बाजा गाजा के साथ सभी को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई गई। यह चुनाव गांव के पूरे पंचगणों में एक संगठन भाईचारा की भावना को दर्शाता है।