Claude AI से बाहर हुआ आल्टमैन का OpenAI, GPT-5 लॉन्च से पहले बढ़ा विवाद – भारत संपर्क

0
Claude AI से बाहर हुआ आल्टमैन का OpenAI, GPT-5 लॉन्च से पहले बढ़ा विवाद – भारत संपर्क

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के बीच जबरदस्त कंपटीशन चल रहा है. इसी कड़ी में AI कंपनी Anthropic ने OpenAI की अपने AI मॉडल Claude के API एक्सेस पर रोक लगा दी है. ये कदम तब उठाया गया जब OpenAI टार्म्स एंड कंडीशन के उल्लंघन का आरोप लगा है. यहां जानें कि आखिर ये पूरा मामला क्या है.

क्या है मामला?

Wired की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI ने Claude AI मॉडल का इंटरनल टीम ने इस्तेमाल किया, जिससे ये माना गया कि OpenAI अपने आने वाले GPT-5 मॉडल के लिए तैयारी कर रहा था. Anthropic के स्पीकर Christopher Nulty ने कहा कि Claude Code आज डेवलपर्स की पहली पसंद बन चुका है, और ये उन्हें जानकर हैरानी नहीं हुई कि OpenAI की टेक्नीकल टीम भी कोडिंग टूल्स का इस्तेमाल कर रही थी. लेकिन ये उनकी टर्म्स और कंडीशन का उल्लंघन है.

कौन सी शर्तों का किया गया उल्लंघन

Anthropic की Terms of Service के मुताबिक, कोई भी कस्टमर उनके मॉडल का इस्तेमाल कंपटेटिव प्रोडक्ट या सर्विस बनाने के लिए नहीं कर सकता. साथ ही Claude मॉडल का इस्तेमाल AI मॉडल को ट्रेन करने या दोबारा बेचने के लिए भी मना है.

OpenAI ने Claude को अपनी इंटरनल डेवलपमेंट टीम के जरिए API से जोड़ा था, जिससे वे Claude की पावर्स की टेस्टिंग कर सकें. जैसे कोडिंग टास्क, क्रिएटिव राइटिंग, संवेदनशील मामलों पर रिएक्शन (जैसे CSAM, आत्महत्या, मानहानि) शामिल है.

क्या OpenAI कुछ गलत कर रहा था?

OpenAI की Chief Communications Officer Hannah Wong ने कहा कि दूसरे AI सिस्टम्स का इवैल्युएश करना और तुलना करना इंडस्ट्री में नॉर्मल प्रोसेस है. हम Anthropic के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन ये निराशाजनक है क्योंकि हमारी API तो उनके लिए अब भी अवेलेबल है.

यानि OpenAI का कहना है कि वो केवल benchmarking और safety testing के लिए Claude का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके पीछे उनका कोई बुरा मकसद नहीं था.

पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई

ये पहली बार नहीं है जब Anthropic ने किसी कंपटीटर पर API एक्सेस बंद किया हो. कुछ महीने पहले, एक AI कोडिंग स्टार्टअप Windsurf पर भी यही कार्रवाई हुई थी. Windsurf के बारे में खबर आई थी कि उसे OpenAI खरीद सकता है. इसी के चलते Anthropic ने Windsurf की भी Claude एक्सेस पर रोक लगा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए सीगल से भिड़ गई मां हंस, अंत में हुआ कुछ ऐसा…| ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की! जो 148 साल में नहीं हुआ, इंग्लैंड कर… – भारत संपर्क| Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क| बिहार: मैकेनिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ा मौका, पूल कैंपस…| ‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क