नशे का सामान सप्लाई करने वाला अमन सिंघल गिरफ्तार, 150 नशीली…- भारत संपर्क

0
नशे का सामान सप्लाई करने वाला अमन सिंघल गिरफ्तार, 150 नशीली…- भारत संपर्क






बिलासपुर। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले अमन सिंघल को रंगे हाथ पकड़ा है। उसके पास से नाइट्राजेपाम (Nitrazepam) की 150 टैबलेट बरामद हुई हैं। यह दवा मूल रूप से अनिद्रा के इलाज में दी जाती है, लेकिन नशे के रूप में इसका सेवन बेहद खतरनाक है। इसका दुरुपयोग व्यक्ति को भ्रम, अवास्तविक चीजें देखना-सुनना, चिड़चिड़ापन, आक्रामकता और मानसिक असंतुलन जैसी गंभीर समस्याओं की ओर धकेल सकता है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 22 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह गिरफ्तारी 25 अगस्त की रात तितली चौक मार्ग पर हुई चाकूबाजी की वारदात से जुड़ी हुई है। उस घटना में नशे की हालत में तीन युवकों ने विवाद के दौरान शहडोल निवासी समीर यादव पर चाकू से हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दो नाबालिगों और अमन सारथी (निवासी – चिंगराजपारा) को गिरफ्तार कर लिया था।

विवेचना के दौरान सामने आया कि हमलावर युवकों को नशे का सामान राहुल (निवासी – बंगालीपारा, सरकंडा) उपलब्ध कराता था। पुलिस ने राहुल को भी गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 49 के तहत दुष्प्रेरणा का आरोपी बनाया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह यह दवाएँ अमन सिंघल से खरीदता था। इसी आधार पर पुलिस ने ट्रैप बिछाकर अमन सिंघल को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब केवल अपराधियों पर ही नहीं, बल्कि नशे का सामान सप्लाई करने वाले हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुँचने और सभी आरोपियों को कानून के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बादल फटने जैसी आवाज, फिर छत उपर गिरी… लखनऊ ब्लास्ट में बचे शख्स ने सुनाई … – भारत संपर्क| Bihar: आधी रात के वक्त घर में घुसे 3 बदमाश, सोते हुए 2 बहनों का गला रेता……| कबाड़ बेचने वाले के बेटे ने रचा इतिहास, 348 Kg वजन उठाकर जीता गोल्ड मेडल – भारत संपर्क| दिल्ली से आए अनीस साबरी की कव्वाली ने दर्शकों को झूमने किया मजबूर – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिनपिंग बोले- भारत-चीन रिश्तों में रणनीतिक सोच जरूरी, ट्रंप की नीतियों पर निशाना साधा – भारत संपर्क