गजब इंस्पेक्टर सर! युवती को आवास पर बुलाया, टोपी पहनाकर पिस्टल दी; SP ने कर…

बिहार के वैशाली जिले के महुआ थानाध्यक्ष को अपने सरकारी आवास पर एक युवती को बुलाकर उसके साथ पिस्तौल और वर्दी के साथ फोटो खिंचवाना भारी पड़ गया. वैशाली एसपी ने इस मामले में थानाध्यक्ष के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, इंस्पेक्टर से सरकारी हथियार का दुरुपयोग करने के मामले में जवाब मांगा गया था. सही जवाब नहीं देने पर एसपी ने कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों महुआ थानाध्यक्ष ने अपने सरकारी आवास में एक युवती को सरकारी पिस्तौल और सरकारी वर्दी की पुलिस टोपी पहनाकर फोटो खिंचवाई थी. जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा गया था.
एसपी ने किया लाइन हाजिर
वहीं इस मामले में सही जवाब नहीं देने के बाद सुभाष प्रसाद को वैशाली पुलिस केंद्र में लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसकी जानकारी वैशाली पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. सरकारी हथियार का दुरुपयोग और अनधिकृत व्यक्ति को हथियार सौंपने के कारण थानाध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने महुआ थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक राजेश शरण को नियुक्त किया है.
जिला अधिसूचना ईकाई हाजीपुर के नए प्रभारी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार को नियुक्त किया गया है. दोनों अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नए पद पर योगदान देना है.
एसपी ऑफिस से जारी हुआ प्रेस नोट
वैशाली पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महुआ थानाध्यक्ष एवं जिला आसूचना इकाई प्रभारी के पदस्थापन के संबंध में. पुलिस अधीक्षक वैशाली ललित मोहन शर्मा के द्वारा महुआ थाना के नए थानाध्यक्ष के पद पर पुलिस निरीक्षक राजेश शरण एवं जिला आसूचना इकाई हाजीपुर के प्रभारी के पद पर पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार को पदस्थापितकियागयाहै.