अजब गजब MP! सरकार ने उस डैम से पाइपलाइन बिछाने में खर्च कर डाले 244 करोड़ र… – भारत संपर्क

0
अजब गजब MP! सरकार ने उस डैम से पाइपलाइन बिछाने में खर्च कर डाले 244 करोड़ र… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
मध्य प्रदेश में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. प्रदेश में रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने एक डैम से वाटर डिस्ट्रीब्यूशन चैनल बनाने के लिए कंपनियों को 243.95 करोड़ रुपए का एडवांस भुगतान कर दिया था. हैरानी की बात यह है कि इस डैम का निर्माण आजतक हुआ ही नहीं. कमलनाथ सरकार के बाद प्रदेश में आई शिवराज सिंह सरकार ने भी एडवांस राशि को अनदेखा कर दिया.
यह मामला सिंगरौली जिले का है. जल संसाधन विभाग के आंतरिक दस्तावेजों के अनुसार, हैदराबाद की एक कंपनी और मेसर्स पटेल इंजीनियरिंग के जॉइंट वेंचर को साल 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ठेका दिया था. उसी साल जल वितरण चैनल के निर्माण के लिए 243.95 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जारी की गई.
‘गोंड वृहद सिंचाई’ परियोजना दिया गया था नाम
इस परियोजना को ‘गोंड वृहद सिंचाई’ परियोजना कहा जाता है और इसे 28 मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन साल 2019 से आज तक जमीन पर एक भी पाइप नहीं बिछाई गई और बांध का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ. सिंगरौली जिले के देवसर से मौजूदा BJP विधायक राजेंद्र मेश्राम ने परियोजना की प्रगति के संबंध में विधानसभा में एक लिखित प्रश्न पूछा, लेकिन उन्हें भी कोई जवाब नहीं दिया गया.
कमलनाथ सरकार में हुआ घोटाला- BJP
इस मामले पर मुकेश नायक ने कहा कि एमपी में तो लगातार घोटाले हो रहे हैं. 244 करोड़ रुपए दे दिए और आज तक बांध बना ही नहीं. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं इस मामले पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि इस मामले पर तो संबंधित विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं. वैसे भी कमलनाथ सरकार में ही ये घोटाला हुआ है. जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ| ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी कर… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिले को 41 करोड़ 81 लाख की सौगात,12 सड़कों…- भारत संपर्क| एक ही गांव में दो दिन में दो युवाओं ने की आत्महत्या, गांव…- भारत संपर्क| लड़के से लड़की बने गौरव अरोड़ा का CID के एसीपी ने तोड़ा था दिल! किससे हुआ था… – भारत संपर्क