गजब के चोर! इंदौर से सुअर चुराते, मुंबई जाकर बेचते… पुलिस ने ऐसे दबोचा | … – भारत संपर्क

0
गजब के चोर! इंदौर से सुअर चुराते, मुंबई जाकर बेचते… पुलिस ने ऐसे दबोचा | … – भारत संपर्क

इंदौर से सुअर चुराते, मुंबई जाकर बेचते
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के तेजाजी नगर पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जो महंगे सूअर चुराकर उन्हें मुंबई ले जाकर उन्हें बेच दिया करते थे. जहां से वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने के लिए जाते थे. पकड़े गए आरोपियों से 30 कीमती महंगे सूअर बरामद किए गए हैं.
एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपियों ने 60 सूअरों को हातोद थाना क्षेत्र से भी चुराने की बात कबूल की है. जानकारी देते हुए तेजाजी नगर थाना प्रभारी कारणदीप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले घनश्याम दास ने शिकायत दर्ज कराई थी की वह मरोद गांव में स्थित एक फार्म हाउस में सूअर पालन का काम करता है.
घटनास्थल पर मिले टायर के निशान
यहां से कोई उसके 30 महंगे सूअर चोरी करके ले गया है. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी गठित की गई थी. जब थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना किया तो वहां पर पुलिस को पिकअप वाहन के टायर के निशान मिले. इसके आधार पर पुलिस में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो सूअर पालन का काम करते हैं.
आदतन बदमाश हैं पकड़े गए आरोपी
इसी दौरान पुलिस को तब सफलता हाथ लगी जब एक पिकअप के टायर के निशान उन निशानों से मिल गए. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुमित त्रिपाठी उर्फ विट्ठल को पकड़ा है. पूछताछ करने पर उसने अपने बाकी साथियों को भी पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने सूअर चुराने की बात कबूल की है. आरोपियों के पास से 30 महंगे सूअर भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी आदतन बदमाश हैं जो लंबे समय से इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. जानकारी में ये बात भी निकल कर सामने आई है की इन बदमाशों के ऊपर हत्या जैसै संगीन आरोप भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…