शुरू हुई Amazon Great Freedom Festival Sale, 32 से 55 इंच तक के TV हुए 58% तक… – भारत संपर्क

0
शुरू हुई Amazon Great Freedom Festival Sale, 32 से 55 इंच तक के TV हुए 58% तक… – भारत संपर्क
शुरू हुई Amazon Great Freedom Festival Sale, 32 से 55 इंच तक के TV हुए 58% तक सस्ते

Smart Tv DiscountImage Credit source: थॉमसन

Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 का आगाज हो चुका है, सेल में वैसे तो आप लोगों को स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, Smart TV, वॉशिंग मशीन समेत हजारों प्रोडक्ट्स सस्ते में मिल जाएंगे लेकिन हम आज आपको सेल में टीवी मॉडल्स पर मिल रही कुछ बेस्ट डील्स की जानकारी देने वाले हैं.

32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच तक के बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी मॉडल्स आप लोगों को सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगे. प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा आप लोग एसबीआई कार्ड से पेमेंट कर एडिशनल 10 फीसदी डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं. यही नहीं, आप लोगों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है.

Smart TV Discount: छोटे से बड़े टीवी तक पर छूट

32 inch Redmi TV: अमेजन सेल में रेडमी एफ सीरीज का 32 इंच वाला मॉडल 58 फीसदी छूट के बाद 10 हजार 499 रुपए में बेचा जा रहा है. इस टीवी में 20 वॉट स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो, एचडी रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है.

43 inch Philips TV: अगर आप 32 इंच से थोड़ा बड़ा लेकिन 55 इंच से छोटा टीवी तलाश रहे हैं तो अपने घर के लिए 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी खरीद सकते हैं. अमेजन सेल में 43 इंच स्क्रीन साइज वाले इस टीवी को 23 फीसदी छूट के बाद 22 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है.

43 Inch Tv Discount

(फोटो- अमेजन)

50 inch Xiaomi TV: अमेजन फ्रीडम सेल में 50 इंच वाला ये स्मार्ट टीवी आप लोगों को 44 फीसदी छूट के बाद 27 हजार 999 रुपए में मिल जाएगा. ये टीवी 30 वॉट स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी विजन, एचडीआर10, 4K रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.

55 Inch Tv Discount

(फोटो- अमेजन)

55 inch Kodak TV: 55 इंच स्क्रीन साइज वाला ये टीवी 51 फीसदी छूट के बाद 29 हजार 479 रुपए में आपको मिल जाएगा. इस टीवी की अगर खूबियों की बात करें तो ये टीवी 4K अल्ट्रा रिजॉल्यूशन, 40 वॉट साउंड आउटपुट, एचडीआर10 और डुअल बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क| स्वच्छता में मिली सफलता के बाद और सख्त हुआ सफाई विभाग,…- भारत संपर्क| भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क