Amazon Prime की दादागिरी, फिल्में ही नहीं एड देखने के भी लगेंगे पैसे – भारत संपर्क

0
Amazon Prime की दादागिरी, फिल्में ही नहीं एड देखने के भी लगेंगे पैसे – भारत संपर्क
Amazon Prime की दादागिरी, फिल्में ही नहीं एड देखने के भी लगेंगे पैसे

Amazon Ad Free PlansImage Credit source: Freepik

आप भी Amazon Prime Video पर फिल्में और नई वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो अब आप लोगों का मजा किरकिरा होने वाला है. कंपनी ने अब इस बात की घोषणा कर दी है कि यूजर्स को अब फिल्में और सीरीज देखते वक्त एड्स यानी विज्ञापन दिखाई देंगे, कंपनी ईमेल के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दे रही है कि ये बदलाव 17 जून 2025 से लागू हो जाएगा.

देने होंगे ज्यादा पैसे

वेब सीरीज और फिल्में देखते वक्त एड्स नहीं देखना चाहते हैं तो अब आप लोगों को कंपनी को एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे, कंपनी ने एड फ्री एड ऑन प्लान्स लॉन्च किए हैं जिन्हें आप अपने मौजूदा प्लान्स के साथ ले पाएंगे. एड फ्री अमेजन प्लान की मंथली कीमत 129 रुपए और एनुअल प्लान की कीमत 699 रुपए है.

कंपनी ने प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन की कीमत में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, कंपनी के मंथली प्लान की कीमत 299 रुपए और एनुअल प्लान की कीमत 1499 रुपए है. वहीं, प्राइम लाइट वाला एनुअल प्लान 799 रुपए में उपलब्ध है, इस प्लान में पहले से एड दिखाई देते हैं क्योंकि ये कंपनी का सबसे सस्ता एनुअल प्लान है.

उदाहरण: मान लीजिए कि आपने 1499 रुपए वाला एनुअल प्लान लिया हुआ है तो अब आपको इस प्लान के साथ भी एड दिखाई देंगे, लेकिन अगर आप 129 रुपए या फिर 699 रुपए एक्स्ट्रा देंगे तो आपको इस प्लान में भी एड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. ये कहना गलत नहीं होगा कि अमेजन प्राइम वीडियो देखने वाले ग्राहकों पर कंपनी ने बोझ बढ़ा दिया है.

क्या यूजर्स हो जाएंगे स्विच?

जहां एक ओर प्राइम वीडियो प्लान्स महंगे हो गए तो वहीं दूसरी ओर Jio Hotstar Plan अब भी सस्ता है, जियो हॉटस्टार का एड फ्री एनुअल प्लान 1499 रुपए में आपको मिल जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ Netflix Plans की बात करें तो कंपनी के सभी प्लान्स एड फ्री एक्सपीरियंस के साथ आते हैं. कंपनी के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 149 रुपए है, लेकिन ये प्लान केवल मोबाइल यूजर्स के लिए है. वहीं, कंपनी का 4 स्क्रीन वाला प्रीमियम प्लान 649 रुपए की मंथली कीमत के साथ आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*big breaking:-कार्यों में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने डीईओ को थमाया शो कॉज़…- भारत संपर्क| आपने मैक्सवेल से शादी नहीं की इसलिए…यूजर के भद्दे कमेंट पर भड़कीं प्रीति जिंटा – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की संस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बल्दाकछार में मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित अमल, महानदी…- भारत संपर्क| बलिया में मेरठ जैसा कांड, पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े… नदी के किनारे लेक… – भारत संपर्क