Amazon Sale 2025 शुरू होते ही 10,000 रुपए सस्ता हुआ ये फोन, लपक लें मौका – भारत संपर्क


Samsung Galaxy S24 Ultra पर कितने की छूट?Image Credit source: सैमसंग
Amazon Great Summer Sale 2025 शुरू हो चुकी है, अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों के पास महंगे स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का बढ़िया मौका है. अमेजन सेल में स्मार्टफोन्स समेत बाकी प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ बेचे जा रहे हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो सेल के दौरान एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10,000 रुपए सस्ते में बिक रहा है.
सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को 10,000 रुपए सस्ते में खरीदने का मौका है, चलिए आपको बताते हैं कि ये फोन सेल शुरू होने से पहले किस कीमत में बेचा जा रहा था और अब सेल शुरू होने के बाद इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर कितने रुपए में बेचा जा रहा है?
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Price
अमेजन पर सैमंसग कंपनी का ये फ्लैगशिप फोन सेल शुरू होने से पहले 94,999 रुपए में बेचा जा रहा था लेकिन अब ग्रेट समर सेल में यही फोन 10 हजार रुपए की छूट के बाद 84,999 रुपए में आपको मिल जाएगा. एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए आप बैंक कार्ड और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
वहीं, दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर ये फोन 94 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है. इस कीमत में आप लोगों को 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G Specifications
- डिस्प्ले: इस फोन में 6.8 इंच डिस्प्ले है जो 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1-120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास आर्मर का इस्तेमाल किया गया है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है.
- कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्साल कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है.
- बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
ये बेस्ट डील्स भी करेंगी इंप्रेस
अमेजन सेल में Samsung Galaxy A55 5G स्मार्टफोन को 37 फीसदी डिस्काउंट के बाद 26 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है. इसके अलावा अमेजन पर शाओमी ब्रैंड के स्मार्टफोन्स भी 40 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ आपको मिल जाएंगे.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आने वाले iPhone 15 को अमेजन सेल में डिस्काउंट के बाद 57,749 रुपए में बेचा जा रहा है. प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा आप एक्सचेंज डिस्काउंट और बैंक कार्ड डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)