अंबानी मित्तल के डूबे 50 हजार करोड़ रुपए, ये रही सबसे बड़ी…- भारत संपर्क

0
अंबानी मित्तल के डूबे 50 हजार करोड़ रुपए, ये रही सबसे बड़ी…- भारत संपर्क
अंबानी-मित्तल के डूबे 50 हजार करोड़ रुपए, ये रही सबसे बड़ी वजह

मुकेश अंबानी और सुनील मित्‍तल

देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों के मालिक मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल कंपनियों को बीते सप्ताह सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल हुआ. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे नंबर पर रही. देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों को कुल 68,400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर जिन कंपनियों को फायदा हुआ है. उसमें सबसे ज्यादा वैल्यूएशन देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की बढ़ी है. एसबीआई की वैल्यूएशन में 26,900 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है.

वास्तव में देश की टॉप 4 कंपनियों के मार्केट कैप में 67,908.44 में इजाफा देखने को मिला है. जिसमें एसबीआई के अलावा आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल है. पिछला सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का रहा. बुधवार को महाराष्ट्र दिवस पर बाजार में अवकाश था. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.99 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़ा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों में किन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला और किन कंपनियों को फायदा हुआ है.

देश की इन टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट

  1. सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 68,417.14 करोड़ रुपए की गिरावट आई.
  2. मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 27,635.65 करोड़ रुपए गिरकर 7,23,770.70 करोड़ रुपए रह गया.
  3. ये भी पढ़ें

  4. देश की सबसे बड़ी कंपनीद रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 23,341.56 करोड़ रुपए घटकर 19,40,738.40 करोड़ रुपए पर आ गया.
  5. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की बाजार हैसियत 5,724.13 करोड़ रुपए घटकर 6,19,217.27 करोड़ रुपए रह गई.
  6. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस का मार्केट कैप 5,686.69 करोड़ रुपए घटकर 5,87,949.62 करोड़ रुपए रह गया.
  7. देश की बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी के वैल्यूएशन में 4,619.35 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,44,645.97 करोड़ रुपए पर आ गया.
  8. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,409.76 करोड़ रुपए घटकर 5,20,551.94 करोड़ रुपए रह गई.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा

  1. वहीं दूसरी ओर देश की टॉप चार कंपनियों के मार्केट कैप में 67,908.44 में इजाफा देखने को मिला है.
  2. देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 26,907.71 करोड़ रुपए बढ़कर 7,42,126.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  3. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 24,651.55 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप 8,02,401.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  4. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 9,587.93 करोड़ रुपए बढ़कर 13,89,110.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
  5. देश का सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 6,761.25 करोड़ रुपए बढ़कर 11,53,704.84 करोड़ रुपए हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क