एंबुलेंस चालक को अगवाकर पीटा, पुलिस से शिकायत- भारत संपर्क

0



एंबुलेंस चालक को अगवाकर पीटा, पुलिस से शिकायत

कोरबा। एंबुलेंस मालिक ने पूर्व चालक अरुण पटेल को फर्जी पुलिस बनकर अगवा कर जंगल में पिटाई की। अरुण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।एसईसीएल क्षेत्रीय कार्यालय के पास खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगने की घटना के बाद एंबुलेंस मालिक दिनेश चौरसिया और उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने दादर खुर्द निवासी पूर्व एंबुलेंस चालक अरुण पटेल को फर्जी पुलिस बनकर अगवा किया और लबेद के जंगल में ले जाकर मारपीट की। इसके बाद उसे मुड़ापार बाजार में छोड़ दिया गया।अरुण की भाभी नम्रता पटेल ने बताया कि कुछ लोग घर आए और पुलिस होने का दावा कर अरुण को ले गए। फोन करने पर अरुण का मोबाइल बंद मिला। देर शाम एंबुलेंस मालिक दीपक से बात होने पर अरुण डरा-सहमा लगा। रात को घर लौटने पर उसने घटना की पूरी जानकारी दी। अरुण ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एंबुलेंस में आगजनी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और अरुण के साथ मारपीट की शिकायत पर भी कार्रवाई की बात कही है। अरुण और उनके परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है। उनके शरीर पर गंभीर चोटें हैं और वे डरे हुए हैं।

Loading






Previous articleहाथी ने तोड़ा मकान, भागते समय ग्रामीण गिरकर घायल, घायल को अस्पताल में कराया गया दाखिल
Next articleवाहनों में काले शीशे का फिर बढ़ा चलन, नहीं हो रही कार्रवाई, यातायात पुलिस का अभियान पड़ा ठंडा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क| देश में कितने लोगों को घरों में है AC, आंकड़ा देख पकड़ लेंगे माथा – भारत संपर्क| CBSE 10th-12th Results 2025 Live: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है…| सुशासन तिहार में समाधान शिविर बना हितग्राहियों के लिए उम्मीद की किरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसने दिया था विराट को टीम इंडिया में पहला मौका? पूर्व सेलेक्टर ने बताया 20… – भारत संपर्क