बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख को लेकर सख्त हुआ अमेरिका, लगाया प्रतिबंध | America… – भारत संपर्क

0
बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख को लेकर सख्त हुआ अमेरिका, लगाया प्रतिबंध | America… – भारत संपर्क
बांग्लादेश के पूर्व सेना प्रमुख को लेकर सख्त हुआ अमेरिका, लगाया प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन.

अमेरिका ने बांग्लादेश सेना के पूर्व प्रमुख अजीज अहमद पर भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने कहा है कि उनके कदमों ने बांग्लादेशी लोकतांत्रिक संस्थाओं और सरकारी प्रक्रियाओं में लोगों के भरोसे को कमजोर किया है. अहमद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सहयोगी हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश सेना के पूर्व प्रमुख अजीज अहमद पर व्यापक भ्रष्टाचार में संलिप्तता के कारण प्रतिबंध लगाने की आज सार्वजनिक रूप से घोषणा कर दी है. उनके कदमों से बांग्लादेश के लोकतांत्रिक एवं सार्वजनिक संस्थानों और प्रक्रियाओं में जनता का विश्वास कम हुआ है.

भाई की मदद का लगा आरोप

मैथ्यू मिलर ने आगे कहा कि अजीज अहमद ने बांग्लादेश में आपराधिक गतिविधियों के लिए जवाबदेही से बचने में अपने भाई की मदद की खातिर सार्वजनिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप कर बड़ा भ्रष्टाचार किया. अजीज ने अपने भाई के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम किया कि सैन्य अनुबंध अनुचित तरीके से दिए जाएं. यहा तक कि वे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए सरकारी नियुक्तियों के बदले में रिश्वत ले सकें.

प्रतिबंध लगाते हुए अमेरिका ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का यह कदम बांग्लादेश में लोकतांत्रिक संस्थानों और कानून के शासन को मजबूत करने की उसके प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है. अमेरिका सरकारी सेवाओं को अधिक पारदर्शी और किफायती बनाने, व्यापार एवं नियामक संबंधी माहौल में सुधार करने और मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य वित्तीय अपराधों की जांच करने और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए क्षमता निर्माण में सहायता करके बांग्लादेश में भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों का समर्थन करता है.

पूर्व सेना प्रमुख ने आरोपों को गलत बताया

वहीं, अमेरिका के कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अहमद ने स्थानीय मीडिया से कहा कि जिन आरोपों को लेकर उन पर प्रतिबंध लगाए गए वो सच नहीं हैं. उन पर व्यक्तिगत रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन इस कदम से सत्तारूढ़ अवामी लीग सरकार की छवि को धक्का लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अपने कार्यकाल के दौरान एक महत्वपूर्ण पद पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कथक नर्तक पंडित राजेंद्र गंगानी की मोहक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय बगिया में विराजे गणपति महाराज,…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क