अमेरिका का दावा हमने ईरान की 70 से अधिक मिसाइलों को गिराया | America shot down more… – भारत संपर्क

0
अमेरिका का दावा हमने ईरान की 70 से अधिक मिसाइलों को गिराया | America shot down more… – भारत संपर्क
अमेरिका का दावा- हमने ईरान की 70 से अधिक मिसाइलों को गिराया

राष्ट्रपति जो बिडेन

संयुक्त राज्य अमेरिका ने ईरान के द्वारा इजराइल पर हुए हमले को विफल करने में अपनी भूमिका पर प्रकाश डाला. अमेरिका ने ईरान के ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में इजराइल की सहायता की. यह पहली बार था जब ईरान ने सीधा इजराइल पर हमला किया था. इजराइली अधिकारियों ने बताया कि ईरान की तरफ से आने वाले 99 प्रतिशत हथियारों को बिना किसी ज्यादा नुकसान के मार गिराया गया.

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ईरान का इरादा अत्यधिक विनाश करना और लोगों को मारना था. आगे अधिकारियों ने बताया कि इजराइल को निशाना बनाने के लिए ईरान ने 115 से 130 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. एक समय पर ईरान की कम से कम 100 से ज्यादा मिसाइलों ने एक साथ ईरान पर हमला करने के लिए उडान भरी जो कुछ ही मिनटों में आसमान में थीं. हमले के दौरान अमेरिकी उच्च अधिकारी और राष्ट्रपति जो बाइडेन व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में लगातार निगरानी कर रहे थे.

70 से अधिक बैलिस्टिक मिसाईलों को US ने मार गिराया

ये भी पढ़ें

एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य ने कहा कि 70 से अधिक ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों को अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने मार गिराया. 4 से 6 बैलिस्टिक मिसाइलों को पूर्वी भूम्धय सागर में अमेरिकी विमानों ने मार गिराया और इराक में एक अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल बैटरी ने एक और को मार गिराया.

अमेरिका ने की इजराइल की मदद

बाइडेन ने बताया कि मेरे कहने से अमेरिकी सेना ने इजराइल के रक्षा समर्थन करने के लिए पिछले हफ्ते से लड़ाकू विमान तैयार किए. इस तैनाती में सहयोग करने वालों लोगो के आसाधारण कौशल के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हुं.हमने इजराइल पर होने वाले लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में मदद की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…