ईरान के एयर स्ट्राइक पर भड़का अमेरिका, बाइडन ने बुलाई G7 देशों की बैठक, इजराइल पर… – भारत संपर्क

0
ईरान के एयर स्ट्राइक पर भड़का अमेरिका, बाइडन ने बुलाई G7 देशों की बैठक, इजराइल पर… – भारत संपर्क
ईरान के एयर स्ट्राइक पर भड़का अमेरिका, बाइडन ने बुलाई G7 देशों की बैठक, इजराइल पर करेंगे चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल पर अभूतपूर्व और बड़े पैमाने पर असफल एयर स्ट्राइक के लिए ईरान को फटकार लगाने और तनाव को रोकने के लिए रविवार को जी7 में देशों की बैठक बुलाई. बता दें कि अमेरिका ने ईरान के दर्जनों ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में इज़राइल की मदद की. यह पहली बार था जब ईरान ने इज़राइल पर सीधा सैन्य हमला किया था. इज़राइली अधिकारियों ने कहा कि आने वाले 99 प्रतिशत हथियारों को बिना किसी महत्वपूर्ण क्षति के मार गिराया गया.

बाइडेन ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा था कि मेरे निर्देश पर, इजराइल की मदद के लिए, अमेरिकी सेना ने पिछले हफ्ते क्षेत्र में विमान और बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा विध्वंसक भेजे हैं. उन्होंने कहा कि हमने इजराइल की ओर आने वाले लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में मदद की.

बाइडेन ने नेतन्याहू से की बात

जानकारी के मुताबिक उस रात इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक कॉल में बाइडेन ने आग्रह किया कि इजरायल अपनी रक्षा क्षमता के लिए जीत का दावा करे क्योंकि राष्ट्रपति का उद्देश्य अमेरिका के निकटतम मध्यपूर्व सहयोगी को ईरान के खिलाफ एक बड़े जवाबी हमले से रोकना था. प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बाइडेन ने नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका ईरान के खिलाफ किसी भी आक्रामक कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेगा.

इजराइल की सुरक्षा

बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि मैंने उनसे कहा कि इजराइल ने अभूतपूर्व हमलों से भी बचाव करने और उन्हें हराने की उल्लेखनीय क्षमता का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हमने अपने दुश्मनों को साफ संदेश दिया है कि वे इजराइल की सुरक्षा को खतरे में नहीं डाल सकते.

जी7 देशों की बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, जी7 बैठक का उद्देश्य ईरान के निर्लज्ज हमले के लिए एकजुट राजनयिक प्रतिक्रिया का समन्वय करना है. इजराइल को संयम दिखाने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास गाजा में हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध को कम करने के लिए चल रहे अमेरिकी प्रयासों को प्रतिबिंबित करता है, जो अब अपने सातवें महीने में है, और क्षेत्र में नागरिक जीवन की रक्षा के लिए और अधिक प्रयास करना है.

इजराइली हमले का बदला

ईरान ने कहा था कि वह इस महीने सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास की इमारत पर संदिग्ध इजराइली हमले का बदला लेगा. आरोप यह भी था कि अमेरिका और इजराइल कई दिनों से हमले की तैयारी कर रहे थे, जिसमें रिवोल्यूशनरी गार्ड के कुलीन कुद्स फोर्स के दो वरिष्ठ ईरानी जनरलों सहित 12 लोग मारे गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क