इजराइल के साथ से पीछे हट रहा अमेरिका, अकेले कैसा देगा ईरान का जवाब? | america… – भारत संपर्क

0
इजराइल के साथ से पीछे हट रहा अमेरिका, अकेले कैसा देगा ईरान का जवाब? | america… – भारत संपर्क
इजराइल के साथ से पीछे हट रहा अमेरिका, अकेले कैसा देगा ईरान का जवाब?

ईरान-इजराइल संघर्ष

इजराइल पर ईरान के जवाबी हमले के बाद क्षेत्र में जंग फैलने का डर बना हुआ है. 1 अप्रेल को सीरिया में ईरानी दूतावस पर हुए हमले के बाद 14 अप्रेल देर रात ईरान ने इजराइल पर लगभग 250 से उपर ड्रोन और मिसाइलें दागी. जिसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा हम हमले का बदला लेंगे. लेकिन ईरान और हमास के हमले और ताकत में बड़ा अंतर है, ऐसे में ईरान को बिना अमेरिका और NATO की सपोर्ट के जवाब देना इजराइल के बस की बात नजर नहीं आती है. बता दें अमेरिका और पश्चिमी देशों ने ईरान के जवाबी हमले की निंदा तो की है, लेकिन इजराइल से कोई भी एक्शन लेने परहेज करने का आग्रह किया है.

VOA न्यूज के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वाशिंगटन के शीर्ष अधिकारी मध्य पूर्व में युद्ध फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेंजामिन से फोन पर बात की और जंग के जोखिमों के बारे में सावधानीपूर्वक और रणनीतिक रूप से सोचने की बात कही है, खासकर ऐसे हमले के जवाब में जिससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.

इजराइल के जवाबी कार्रवाई पर मतभेद

इजराइल के कई अधिकारियों ने हमले का जवाब देने का आग्रह किया है, लेकिन ईरान पर कब और कैसे हमला हों इसे लेकर वॉर कैबिनेट के सदस्यों की अलग-अलग राय है. अमेरिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका ईरानी हमले के लिए किसी भी सैन्य प्रतिक्रिया में हिस्सा लेगा तो उन्होंने जवाब दिया, “हम ऐसी किसी चीज में हिस्सा लेने की कल्पना नहीं करेंगे, अगर इजराइल जवाबी कार्रवाई करता है तो वह अकेले ही ऐसा करेगा.

हमले को हवा में ही रोकना बड़ी कामयाबी

इस हमले के बाद इजराइल की डिफेंस फौर्स IDF ने बयान दिया कि उन्होंने 99 फीसद हमलो को रोक दिया है. जॉन किर्बी के मुताबिक ईरान द्वारा लॉन्च किए गए 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट करना इजराइल, अमेरिका और अन्य अलायंस की एक ‘अविश्वसनीय सैन्य उपलब्धि’ है.

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को तीन बार इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट से फोन पर बात की है. साथ ही अमेरिका ने ये भी कहा कि वे किसी भी संघर्ष को बढ़ावा देने के समर्थन में नहीं है, लेकिन इजराइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…