अमेरिका को साइड लाइन कर राफा पर किया अटैक, इजराइल को चुकानी पड़ी कीमत | us admits to… – भारत संपर्क

0
अमेरिका को साइड लाइन कर राफा पर किया अटैक, इजराइल को चुकानी पड़ी कीमत | us admits to… – भारत संपर्क
अमेरिका को साइड लाइन कर राफा पर किया अटैक, इजराइल को चुकानी पड़ी कीमत

जो बाइडेन

अमेरिका की चेतावनी के बाद भी इजराइल ने मंगलवार को राफा पर आक्रमण कर दिया है. इजराइल ने इस एक्शन के बाद अपने ही खास दोस्त अमेरिका से दुश्मनी मोल ले ली है. अमेरिका ने इजराइल को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी है. अमेरिका ने ये फैसला इजराइल को राफा पर अटैक से रोकने की वजह से लिया है.

अल अरेबिया मीडिया आउटलेट से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि राफा में अमेरिकी चिंताओं पर ध्यान न देने के बाद इज़राइल को किया जाने वाला हथियारों का निर्यात रोक दिया गया है.

राफा में कार्रवाई शुरू करने से पहले इजराइल सेना द्वारा राफा से एक लाख फिलिस्तीनियों को भाग जाने के आदेश दिए गए थे. बताया जा रहा है कि करीब 17 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी राफा में हैं, इनमें से करीब 14 लाख वो लोग हैं जो उत्तरी गाजा से जान बचाने के लिए राफा आए हैं.

ये भी पढ़ें

अमेरिका ने किया विरोध

हाल के हफ्तों में इजराइल की राफा पर आक्रमण की धमकी के बाद से ही अमेरिका ने सार्वजनिक और निजी तौर पर इस तरह के ऑपरेशन का विरोध किया है. अमेरिका शुरुआत से कहता आया है कि राफा में किसी भी ऑपरेशन से पहले आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक खास प्लान की जरूरत है.

बाइडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ‘अल अरेबिया’ को बताया कि अमेरिका और इजरायली अधिकारी राफा में नागरिकों की मानवीय जरूरतों को पूरा करने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा गाजा की दूसरी जगहों के मुकाबले राफा में अलग तरह से हमास पर कार्रवाई करने के रास्तों की तलाश कर रहे हैं. उत्तरी गाजा में पहले ही हजारों नागरिक मारे जा चुके हैं.अमेरिकी अधिकारियों ने इजराइल अधिकारियों पर हमास के ठिकानों को सटीक तरीके से टारगेट करने के लिए कहा है ताकि आम नागरिकों को नुकसान न हो.

नागरिकों में भुखमरी का खतरा

इजराइल सेना ने राफा पर कब्जा करने के बाद पूरे गाजा को बाहरी दुनिया से अलग कर दिया है. हालांकि संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ बातचीत जारी है. इजराइल के इस हमले के बाद दुनिया भर के कई देशों और संगठनों ने इजराइल से ऑपरेशन रोकने का आग्रह किया है.

संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर की है कि मिस्र के राफा और इजराइल से गाजा में अन्य मुख्य क्रॉसिंग केरेम शालोम को बंद करने से फिलिस्तीनियों को पहुंचाई जाने वाली मदद में भारी गिरावट आ सकती है. बता दें कि उत्तरी गाजा पहले से भुखमरी की कगार पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क