48 घंटे में मास्को पर होगा हमला, अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी | russia capital Moscow… – भारत संपर्क
रूस की राजधानी मास्को पर 48 घंटे के भीतर बड़ा हमला होने वाला है.रूस में स्थित अमेरिकी दूतावास ने मास्को पर हमले को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है.अमेरिकन दूतावास का यह अलर्ट अमेरिकी राजदूत को समन करने के कुछ ही घंटो के भीतर आया है. रूस में 15-17 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होने है और अमेरिका ने एक हफ्ते पहले मास्को पर हमले को लेकर यह अलर्ट जारी किया है.साथ ही रूस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका और पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया है कि रूस में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़े साइबर हमले किए जा रहे है.
अमेरिकी राजदूत को किया समन तो आई चेतावनी
रूस की राजधानी मास्को पर हमले को लेकर अमेरिकन दूतावास का यह अलर्ट अमेरिकी राजदूत को समन करने के कुछ ही घंटो के बाद सामने आया है. रूस के विदेश मंत्रालय ने मास्को स्थित अमेरिकी राजदूत Lynne Tracy को तलब कर तीन अमेरिकी संस्थाओं के कामकाज को बंद करने के लिए कहा था. इन तीनों अमेरिकी संस्थाओं पर रूस के आंतरिक मामलों में व्यवधान पैदा करने का आरोप लगाया गया है. रूस ने अमेरिकी राजनयिकों को भी बर्खास्त करने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव में साइबर अटैक का अमेरिका पर आरोप
रूस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका और पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया है कि रूस में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बड़े साइबर हमले किए जा रहे है. रूस के मुताबिक पश्चिमी देशों के हैकर्स लगातार चुनाव से जुड़ी संस्थाओं एवं सरकारी विभागों को निशाना बना रहे हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न ना हो सके. रूस में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पुतिन के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के निकोलई खारितोनोव, लिबरल डेमोक्रेट्स के लियोनिड स्लतस्की और न्यू पीपुल्स पार्टी से ब्लाडिस्लाव डावनकोव उम्मीदवार है. बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अपने तीसरे साल में है, और इस युद्ध में हजारों लोगों की जान अब तक जा चुकी हैं.
