अमेरिका का चीन को मुंहतोड़ जवाब, DeepSeek को पछाड़ेगा Open AI का नया मॉडल – भारत संपर्क

0
अमेरिका का चीन को मुंहतोड़ जवाब, DeepSeek को पछाड़ेगा Open AI का नया मॉडल – भारत संपर्क

कई दिन से दुनियाभर में डीपसीक का जलवा देखने को मिल रहा है. अमेरिका-चीन के बीच चल रही इस एआई वॉर में अब अमेरिका ने भी दाव खेल दिया है. अमेरिका ने अपना ओपन एआई का नया मॉडल O3 मिनी को मार्केट में उतार दिया है. ये चैटबॉट ह्यूमन जैसी रीजनिंग कर सकता है. ये पिछले साल लॉन्च हुए पावरफुल O3 का अपग्रेडेड मॉडल हो सकता है. यहां जानें कि डीपसीक के जवाब में रीलीज किया गया नया एआई चैटबॉट कैसा है और इसमें क्या खास है.

ये दोनों मॉडल्स कोडिंग, साइंस और मैथ्स के कठीन सवालों का जवाब बेहतर दे सकते हैं. चैटजीपीटी AI चैटबॉट से ही आप नए मॉडल को ऐक्सेस कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे यूज करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. ये यूजर्स के लिए मुफ्त है.

ओपन एआई का नया O3 मिनी मॉडल

इस मॉडल को ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) के जरिए भी एक्सेस कर सकते हैं. संभावना है कि कंपनी इसे 1 हफ्ते के अंदर इंटरप्राइज के लिए भी शुरू करा सकती है.

ये भी पढ़ें

चीन के AI चैटबॉट डीपसीक ने कुछ ही दिन में अपने काफी फैन्स खड़े कर लिए. हालांकि इसके खिलाफ भी कई देश खड़े हैं. इंडस्ट्री पर इसके असर को देखते हुए अमेरिका के OpenAI ने अपना नया चैटबॉट लॉन्च कर दिया है.

o3-Mini कैसे करें यूज

o3-Mini चैटजीपीटी यूजर्स के लिए पहला रीजनिंग मॉडल है. इसे चलाने के लिए, बस आपको ऑफिशियल ChatGPT वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते जाएं. GPT-4o मॉडल के जैसा होगा.

o3-Mini तीन परफॉर्मेंस लेवल पर अवेलेबल है. इसमें लो, मीडियम और हाई शामिल हैं. जिनमे से आप अपने हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, केवल ChatGPT Pro यूजर्स के पास o3-mini और o3-mini हाई तक ही अनलिमिटेड एक्सेस होगा. बाकी यूजर्स के लिए इसमें लिमिट तय की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क| Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…| दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव…| शराब की बोतल कमर में फंसाकर दीवार फांद रहा था युवक, तभी टूटकर प्राइवेट पार्… – भारत संपर्क